रायपुर। 18 सितम्बर, 2024, (सीजी संदेश) : चार दिनों पूर्व रात्रि में मंदिर के पास खड़े युवक पर कटर से हमला करने वाले आरोपियों को वैशाली नगर पुलिस ने धर दबोचा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को जगदलपुर से गिरफ्तार कर भिलाई लाने के बाद पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया, आरोपियों के कब्जे से 02 नग कटर बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार16 सितंबर को प्रार्थी अर्जुन ताम्रकार पिता राखीरराम ताम्रकार उम्र 54 वर्ष साकिन रामनगर गायत्री मंदिर के पीछे भिलाई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 सितंबर को रात्रि लगभग 11.30 बजे प्रार्थी का पुत्र हर्ष ताम्रकार बाबा सेलुन गणेश पंडाल के सामने परदेशी चौक बघवा मंदिर के पास खड़ा था कि उसी समय मोहल्ले का रहने वाला युसुफ खान और संजु यादव आये और बिना कारण के प्रार्थी के बेटे के साथ गाली गलौज कर दोनो जाने से मारने की नियत से किसी थारदार हथियार से प्रार्थी के पुत्र के उपर वार किये जिससे हर्ष ताम्रकार के शरीर के सामने हिस्सा, चेहरा व पीठ में गंभीर चोट आयी है कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में धारा 109, 118(1), 118(2) 351(2), 296, 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में निरीक्षक ममता अली शर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर फरार दोनो आरोपी की पता तलाश हेतु लगायी गयी थी कि मुखबीर जरिये के सूचना प्राप्त हुई कि दोनो आरोपी युसुफ खान और संजु यादव घटना कारित करने के बाद भागकर जगदलपुर में छिपे हुये है की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को जगदलपुर रवाना किया गया जहाँ से आरापियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपीगणों को थाना लाकर अपराध के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपीगणों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपीगण (01) युसुफ खान पिता महबुब खान उम्र 19 वर्ष निवासी रामनगर परदेशी चौक बघवा मंदिर के पीछे थाना वैशाली नगर (02) संजु यादव उर्फ शुभम यादव पिता शंकर यादव उम्र 20 वर्ष निवासी रामनगर परदेशी चौक बघवा मंदिर के पीछे थाना वैशाली नगर को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, सउनि० सुरेश पाण्डेय, आर० दिनेश जयसवाल, चालक आर0 गगनदीप गिरी, आर0 राजेश सिन्हा, की सराहनीय भूमिका रही।