भिलाई। 17 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीणों से पैसा लेकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर एवं फर्जी चरित्र सत्यापन बनवाकर ठगी करने वाली महिला को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तर लिया है। मामला पाटन थाना अंतर्गत ग्राम सिपकोना का है। 16 जनवरी 24 को ठगी के बाद से आरोपी महिला फरार थी। आरोपी महिला को पाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार कर धारा 420, 467,468,471 तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना पाटन के धारा-420, भादवि के मामले मे दिनाँक घटना 16 जनवरी 24 को आरोपी महिला गीतांजली टंडन ने ग्राम सिपकोना के निवासी एमन बंजारे से 2 लाख एवं अन्य ग्रामीणों से नौकरी लगाने के नाम से रुपए लेकर राजस्व विभाग के सहायक ग्रे 3 एवं चपरासी पद के लिए फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर एवं फर्जी चरित्र सत्यापन बनवाकर ठगी कर धोखाधड़ी की थी आवेदक कि रिपोर्ट पर दिनांक 14 जुलाई 25 को थाना पाटन में अपराध 134/25 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया है विवेचना के दौरान प्रकरण में आवेदक द्वारा फ़र्ज़ी नियुक्ति प्रमाण पत्र एंव फ़र्ज़ी चरित्र सत्यापन के दस्तावेज पेश करने पर प्रकरण में धारा 467,468,471 भादवि जोड़ी गयी आरोपी महिला घटना के बाद से फरार चल रही थी जिसे दिनाक 17 जुलाई 2025 विधिवत गिरफ्तार किया गया बाद गिरफ्तारी की सूचना आरोपी महिला के परिजन को दिया जाकर दिनाक 17 जुलाई 2025 को आरोपी महिला को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी :- गीतांजली टण्डन पिता लक्ष्मण निवासी धमना थाना जामगांव आर जिला दुर्ग