भिलाई। 20 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : सुपेला देशी शराब भटठी के पास धारदार बटन चाकू लहराकर आम लोगों को डराने वाले निगरानी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19 जुलाई को सूचना मिली कि देशी शराब भटठी के पास बटनदार लोहे का धारदार चाकू हाथ में लेकर एक व्यक्ति लोगों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिसके पास से एक बटनदार लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया, जिससे नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम रोशन यादव उम्र 30 साल पता राजीव नगर पारस कापरेटिव के पास सुपेला का रहने वाला बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना सुपेला में धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, सउनि पुरण लाल साहु, प्र. आर सुबोध पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह आरक्षक राजु राणा, गंभीर जाट का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
रोशन यादव उम्र 30 साल पता राजीव नगर सुपेला थाना सुपेला