दुर्ग। 14 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : मोहन नगर थाना अंतर्गत बॉम्बे आवास में अकेली महिला को घर में घुसकर चाकू की नोक पर शराब के लिए पैसे मांगने वाले गुंडा बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं बैंकर वैभव रमणलाल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम में प्रार्थिया श्रीमति रेणुका सरकार पति विश्वजीत सरकार उम्र 30 साल साकिन बाम्बे आवास ब्लाक नंबर 48 आंगनबाडी के सामने दुर्ग, थाना मोहन नगर, जो कि थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 18 दिसंबर 2022 को में अपने घर पर काम कर रही थी तो सुबह 09.00 बजे लगभग मेरे मोहल्ले का रेशम सरदार जबरदस्ती मेरे घर घुसकर शराब पीने के लिए 1000 रूपये मांग रहा था। तो मै बोली कि अपने घर जाओ पैसा नही है तो मुझे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मेरे बाल पकड़कर मुझे मेरे गाल मे दो थप्पड़ मार दिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी रेशम उर्फ जगतार सिंह को पता तलाश कर 14 जनवरी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी थाना मोहन नगर, प्र. आर . मनीष अग्निहोत्री, म. प्र. आर. मोनिका गुप्ता, आरक्षक ओम प्रकाश देशमुख एवं असीफ रजा की सराहनीय भूमिका रही।