भिलाई। 21नवम्बर, 2023 (सीजी संदेश) : ट्रांसपोर्टर से मारपीट कर मोबाइल एवं 29000 रुपए की लूट करने वाले आरोपियों को एसीसीयु टीम एवं थाना पुरानी भिलाई की की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है मामले में शामिल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी पुलिस द्वारा सर गर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए दाड़ी व सर के बाल मुडवा लिए थे लेकिन सीसीटीवी फुटेज, एवं मुखबिर सूचना संसाधनों के बेहतरीन तालमेल से मामले को सुलझाने में पुलिस को मिली सफलता। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम माेबाईल, एटीएम, अधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेन्स सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।
08 नवंबर को प्रार्थी रामेष्वर सिंह, निवासी वार्ड नं. 41, राजीव नगर जामुल ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं ट्रान्सपोर्टर का काम करता हूॅ मेरा ऑफिस ट्रान्सपोर्ट नगर हथखोज में है 08 नवंबर के रात्रि करीबन 09 : 30 बजे ऑफिस बंद कर के अपने मोटर सायकल से घर जा रहा था। बीईसी कम्पनी नहर पुलिया के बीच पहूॅचा तो तीन अज्ञात लड़के मुझे रोक कर पैसे की मांग करने लगे मेरे द्वारा उनको पैसे नहीं देने पर मुझे गाड़ी से धक्का देकर हाॅथ-मुक्कां से मारपीट करने से मारपीट से मेरे मुहॅ, होठ, हाथ के कोहनी में चोटे आई है एवं मेरे पास रखे एमेरिकन टूरिस्टर काले रंग का बैंग को छिन कर भाग गये। बैग में नगद 29,000/- रूपये एवं वन + 7 प्रो मोबाईल, 01 पर्स, ड्राईविंग लायसेन्स, आर.सी. बुक, आधार कार्ड, 2 नग एसबीआई बैंक का एटीएम, 2 नग ट्रान्सपोर्ट बिल्टी रखा था। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध, धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग द्वारा मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुये अपरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देष प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) अनुराग झा, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर के मार्ग दर्षन में निरीक्षक नरेश पटेल प्रभारी एसीसीयू, निरीक्षक संतोश मिश्रा एवं निरीक्षक मनीष शर्मा प्रभारी थाना पुरानी भिलाई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर अरोपियों की पतासाजी एवं शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। गठित टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये एवं घटना स्थल के आस-पास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को संकलित कर सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन करने पर व प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर घटना समय में 03 संदिग्ध लोगाें को घटना स्थल की ओर जाते हुये दिखाई दिये उक्त सीसीटीवी फुटेज को विषेष सूत्रो को दिखाने पर फुटेज से प्राप्त हुलिये के आधार विषेष सूत्रों द्वारा 01 आरोपी की पहचान सूरज राय, निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार के रूप में की गई। पहचान सुनिष्चित होने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आराेपी को उसके घर बालाजी नगर खुर्सीपार से पकडा गया। आराेपी पूछताछ में गुमराह करता रहा किन्तु कड़ाई से पूछाताछ करने पर अपने 02 अन्य साथियों ब्याषू महानंद एवं शिवा मांझी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा अपने दूसरे साथी ब्याषू महानंद बीसी चैक राजीव नगर का होना बताने से टीम द्वारा उसे भी घेराबंदी कर उसे राजीव नगर, जामुल से पकड़ा गया। आरोपियों ने आगे पूछताछ पर छिने गये बैग में रखे रकम को आपस में बाटंकर व मोबाईल फोन अपने पास रख कर बैग को घटना स्थल के थोडा आगे झांडियों में फेकना बताया। आरोपियों के निशानदेही पर 01 नग वन + 7 प्रो मोबाईल, 01 पर्स, ड्राईविंग लायसेन्स, आर.सी. बुक, आधार कार्ड , 2 नग एसबीआई बैंक का एटीएम, 2 नग ट्रान्सपोर्ट बिल्टी, एक काले रंग का बडा बैग, नगदी रकम 700 रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा लूटे गये बाकी रकम को खर्च होना बताया। फरार आरोपी शिवा मांझाी की पता-तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सउनि शमित मिश्रा, हिरामन रामटेके, मंगला गुप्ता, प्र.आर. सगीर खान, सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, भावेष पटेल, राकेष अन्ना, अमित दुबे, राकेष चैधरी, नितिन सिंह की भूमिका सराहनीय रही।
गिरफ्तार आरोपी:-
(01) सूरज राय पिता महेन्द्र राय, उम्र 27 साल, निवासी मं. नं. 14/डी, सडक 53, बालाजी नगर, खुर्सीपार
(02) ब्याषू महानंद पिता कोलार सिंह महानंद, उम्र 34 साल, निवासी बीईसी चैक, राजीव नगर, जामुल
फरार आरोपी:-
(01) शिवा मांझी