भिलाई। 22 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर आत्महत्या के लिये उकसाने वाले को दुर्ग पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी को जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से ट्रांजिस्ट्र रिमांड भिलाई लाया गया। मृतक का अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेंल करने वाले अन्न्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।
दिनांक 13 जून को आवेदक अमर सिंह पिता जोगेन्दर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी शांति नगर मकान न0-113 सड़क न0 01 सुपेला भिलाई द्वारा थाना उपस्थित आकर अपने भाई हरविन्दर सिंह के गुम इंसान दर्ज कराया जो गुम इंसान कायम कर जॉच में लिया गया। जॉच के दौरान थाना जीआरपी के मर्ग धारा 194 बीएनएसएस की डायरी अग्रिम जॉच कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने पर अवलोकन प्श्चात् मृतक हरविन्दर सिंह के भाई प्रार्थी अमर सिंह का कथन लिया गया जिन्होने अपने कथन में बताया कि इनके भाई मृतक हरविन्दर सिंह के मोबाईल न0-9340221232 में षड़यंत्र कर पंजाब से मोबाईल नम्बर द्वारा उसका अश्लील विडियो वायरल करने के नाम पर पैसा मांगा। मृतक द्वारा 12 जून को अपने निवास स्थान शांति नगर से पैसा देने पर पुनः अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसो की मांग करते हुये प्रताड़ित किये जिससे क्षुब्ध होकर मृतक हरविन्दर सिंह 13 जून को सुबह घर से निकल कर ट्रेन भगत की कोठी के सामने कुदकर आत्महत्या कर लिया। धारा 108, 308(2), 61(2) बीएनएस का पाये जाने से थाना वैशाली नगर में धारा 108, 308(2), 61(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में युनियन आरोपी के पता तलाश हेतु दिगर राज्य पंजाब टीम रवाना किया गया। जहॉ से आरोपी परमजीत सिंह को हिरासत में लेकर मेमोरण्डम कथन लेते हुये पूछताछ किया गया जिसने अपना अपराध कबुल किया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी परमजीत सिंह पिता बलवीर सिह उम्र 25 वर्ष साकिन काठगढ़ बलविन्दर सिंह किराना दुकान के आगे गली में काठगढ़ थाना बैरोके जिला फाजिल्का पंजाब को दिनांक 17 अगस्त को गिरफ्तार कर जेएमएफसी जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से ट्रांजिस्ट्र रिमांड लेकर थाना वैशाली नगर लाया गया जहॉ आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भमिका रही।