भिलाई। 21नवम्बर, 2023 (सीजी संदेश) : शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर मारपीट कर गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित चार नाबालिक युवकों को थाना मोहन नगर पुलिस गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त नुकीला धारदार हथियार नेल कटर जप्त किया गया। उनके खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34, 327,307, 147, 148, 149 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों एवं नाबालिग बालको को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
रामगोपाल गर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा अति. पुलिस अधीक्षक ( शहर ) दुर्ग एवं मणीशंकर चन्द्रा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में एवं विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में बढ़ते गंभीर अपराधो व आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही कर अंकुश लगाने लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। क्रम मे 14 नवंबर को प्रार्थी बबलू सोनकर पिता स्व किशोरी सोनकर उम्र 48 साल साकिन प्रेम नगर वार्ड नंबर 14 इंदरजीत सोनकर का किराये का मकान दुर्ग थाना मोहन नगर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 नवंबर को सिकोला भाठा शीतला मंदिर के पास मनीष ढीमरा, डीवाईन एवं अन्य लोग मां बहन की अश्लील गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देकर किसी नुकिला चीज से मारपीट किया । प्रार्थी और उपस्थित गवाहों के कथनानुसार एवं मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर पर थाना मोहन नगर में अपराध धारा 294, 323, 506, 34, 327,307, 147, 148, 149 भादवि के आरोपीयान का पता तलाश दौरान 20 नवंबर को आरोपी 1. मनीष निषाद उर्फ मनीष ढीमरा पिता गुहरी निषाद उम्र 27 साल निवासी सिकोला भाठा पायल मेडिकल के पास बजरंगबली मंदिर के सामने वार्ड नंबर 15 दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग, 2. किशन यादव उर्फ खाटा उर्फ छोटू पिता ओमप्रकाश यादव उम्र 18 साल 11 माह निवासी सिकोला भाठा कृष्णा मंदिर के सामने वार्ड नंबर 14 दुर्ग, थाना मोहन नगर व 02 अपचारी बालक एवं 21 नवंबर को आरोपी आदित्य अग्रवाल पिता हरिलाल अग्रवाल उम्र 19 निवासी ओम चौक सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर एवं 02 अपचारी बालको के मिलने से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को प्रार्थी बबलु सोनकर को एकराय होकर शराब पीने के लिएपैसे की मांग किए पैसा नहीं देने पर मां बहन की गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी साजन सोनकर एवं विकास सोनकर को नेल कटर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाना बताये । प्रकरण के आरोपी / नाबालिग बालको का यह कृत्य अपराध धारा का बखूबी साबित पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में श्री विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक प्रीति जायसवाल, प्रधान आरक्षक – अजय विश्वकर्मा, मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक – कान्ति शर्मा, रितेश अग्निहोत्री, अभिषेक यादव, सचिन सिंह, ओमप्रकाश देशमुख, वेदराम बंदे एवं नवीन यादव की विशेष भूमिका रही।
अपराध क्र. : 479/2023
धारा : 34,327,307, 294,323, 506, 147,148,149 भादवि
जप्ती : एक नेल कटर
नाम आरोपी : 1) मनीष निषाद उर्फ मनीष ढीमरा पिता गुहरी निषाद उम्र 27 साल
साकिन सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)
2) किशन यादव उर्फ खाटा उर्फ छोटू पिता ओमप्रकाश यादव उम्र 18
साल 11 माह साकिन सिकोला भाठा दुर्ग (छ0ग0)
3 ) आदित्य अग्रवाल पिता हरिलाल अग्रवाल उम्र 19 साकिन ओम चौक सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)
एवं 04 नाबालिग बालक