दुर्ग। 23 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : में आंध्र प्र्रदेश से नाशीली टैेबलेट लाकर अन्य शहरों मे बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम टेबलेट leeford helth care ltd. कुल 360 नग एवं अल्प्राजोलम टेबलेट ELPJ 0.5 कुल 120 नग जुमला 480 नग जप्त किया गया है। टांटीबंध जिला रायपुर निवासी आरोपी कुलविंदर सिंह पेशे से ट्रक ड्राइवर है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।
दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत थाना पुलगांव पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया है।
मुखबीर की सूचना पर थाना पुलगांव द्वारा आरोपी कुलविंदर सिंह को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री करते हुए रसमडा भदौरिया पेट्रोल पम्प के पास पकड़ा गया। उसके कब्जे से अल्प्राजोलम टेबलेट leeford helth care ltd. कुल 360 नग एवं अल्प्राजोलम टेबलेट को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।आरोपी के पास से नशीली टेबलेट के साथ ही एक मोबाइल एवम एक ट्रेलर को जप्त किया गया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर है जो रायपुर से सामान लेकर विभिन्न राज्यों में जाता है। इस बार ट्रेलर में सामान लेकर आंध्रप्रदेश गया था जहाँ पर उसने नशीली टेबलेट लेकर आ रहा था और उसे अन्य लोगों को बिक्री करता। आरोपी से नशीली टेबलेट जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रकाश कांत, सउनि चंद्रशेखर सोनी, सउनि राज कुमार देशमुख, प्रधान आरक्षक मानसिंह गायकवाड, सुरज पांडे, आरक्षक हेमेन्द्र कुर्रे,डोमन साहू, हरिशचंद सिन्हा,संजय की भूमिका रही।
नाम आरोपी:- कुलविंदर सिंह थाना टांटीबंध जिला रायपुर
आंध्र प्रदेश से नाशीली टैेबलेट लाकर अन्य शहरों मे बिक्री करने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment