भिलाई। 27 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : अपहरण एवं मारपीट के मामले में थाना पुरानी भिलाई पुलिस की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक मालिक द्वारा अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने ड्राइवर को सिमगा से अपने कार मे बैठाकर भिलाई में गोडाउन मे बंद कर मारपीट की गई। आरोपियो के कब्जे से लुटी हुई मोबाईल एवं वाहन स्कुटी बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मिले जानकारी के अनुसार प्रार्थी रविन्दर यादव पिता स्व0 दुलार यादव उम्र 40 साल पता हाउसिंग बार्ड मुर्गा चैक जामुल थाना जामुल जिला दुर् ने 26 सितम्बर को थाना में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गाडी मालिक विक्रम सिंह और उसका मुंशी इरफान अहमद एवं मिस्त्री के द्वारा प्रार्थी को जबरदस्ती वाहन कार थार मे बैठाकर मारपीट करते हुए डीजल चोरी किया है कहकर ग्राम हथखोज गोडाउन मे बंधक बनाकर उसके साथ हाथ मुक्का से एवं स्कुटी वाहन को मंगाकर स्कुटी छिन लिये और इसके साले के साथ भी वाद विवाद कर मारपीट किया है की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई मे धारा 140(3),309(3),296,115(2),351(3) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियो के द्वारा प्रार्थी को साथ जबरदस्ती बैठाकर सिमगा से भिलाई मारपीट करते हुए लाए, अपने गोडाउन के कमरे में बंद कर मारपीट कर लाइसेंस, आधारकार्ड, पैनकार्ड मोबाईल एवं कपडा छिन लिये हथखोज निवासी विक्रम सिंह के ट्रक 8511 को पिछले एक माह से प्रार्थी द्वारा चला रहा है, प्रार्थी विक्रम सिंह के कहने पर ट्रक क्रमांक ब्ळ 04 छठ 8511 में रायपुर से माल लोड कर मुंबई गया था, बाद में असनसोल कलकता से ट्रक मे चैनल लोड कर के भिलाई आ रहा था। 18 सितंबर को जैसे ही मैं सुबह लगभग 10 बजे सिमगा पहुँचा तो ट्रक का डीजल खतम हो गया। मालिक विक्रम सिंह को फोन से डीजल खत्म होने कहा तब विक्रम सिंह रूकने कहा और उसका मुंशी और मंदीप मिस्त्री तीनों काले रंग की थार गाड़ी में सिमगा पहुचे। गाड़ी मालिक विक्रम सिंह और उसका मुंशी द्वारा मां बहन की गाली देते हुए डीजल चोरी किया है कह कर हाथ मुक्के से मारे और मेरे को यह दोनों जबरदस्ती थार कार में बैठाकर मारपीठ करते हुए सिमगा से हथखोज गोडाउन में लेकर आए और एक कमरे में बंद करके विक्रम और उसका मुंशी हाथ मुक्के से और बेल्ट से मारे, और विक्रम बोला की अपने घर फोन लगाकर जेवर, पैसा, और गाड़ी, मॅगवा फिर मैं अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव को फोन किया कि गाड़ी स्कूटी लेकर गोडाउन में आओ फिर प्रार्थी का साला संतु स्कूटी लेकर आया। विक्रम और उसका मुंशी स्कूटी को छीन लिए साले से भी मारपीट करके भगा दिए । विक्रम और उसका मुंशी सादे कोरे कागज में जबरदस्ती मेरा अंगूठा लगवा लिए हैं। अरोपियो द्वारा प्रार्थी को धमकी दिए कि पुलिस को शिकायत किया तो जान से मार देंगे। यह कहकर प्रार्थी को कमरे में बंद करके चले गए प्रार्थी रात मे किसी तरह अपनी जान बचाकर कमरे से मौका देखकर भाग कर निकला प्रकरण मे विवेचना दौरान आरोपियो के विरूद्ध अपराध कारित करना पाये जाने से 1. हरप्रीत सिंह उर्फ विक्रम कुलदीप सिंह उम्र 41 साल पता बोरसी कदमप्लाजा मधुबन नगर भोला किराना दुकान थाना पदमनाभपुर, 2. इरफान अहमद पिता स्व0 अब्दुल सलिम अहमद उम्र 47 साल निवासी एलआईजी 293 हुडको थाना भिलाई नगर। 3. मंदीप सिंह पिता भीखम सिंह उम्र 31 साल निवासी शीतला पारा हथखोज रंजित ठाकुर का मकान थाना पुरानी भिलाई को 27 सितम्बर को गिरप्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से थाना प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि बाबुलाल साहू, आरक्षक क्र 648 बंटी सिंह, की उल्लेखनिय भूमिका रही है।
अप.क्र./धारा : 371/2025 धारा 140(3),309(3),296,115(2),351(3) बीएनएस
गिरफ्तार आरोपी का नाम :
1. हरप्रीत सिंह उर्फ विक्रम कुलदीप सिंह उम्र 41 साल पता बोरसी कदमप्लाजा मधुबन नगर भोला किराना दुकान थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग छ0ग0,
2. इरफान अहमद पिता स्व0 अब्दुल सलिम अहमद उम्र 47 साल निवासी एलआईजी 293 हुडको थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग।
3. मंदीप सिंह पिता भीखम सिंह उम्र 31 साल निवासी शीतला पारा हथखोज रंजित ठाकुर का मकान थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग छ0ग0
अपहरण मारपीट और लूट के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment