जशपुर। 19 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : घर की बाड़ी में मादक पदार्थ गांजा उगाने वाले एक आरोपी को जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गायबुड़ा का है पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध चौकी पंडरापाठ में 20(ए) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से तीन नग गांजा का पौधा को भी जप्त किया है। जप्त अवैध गांजे के पौधे का कुल वजन 02 किलो 40 ग्राम है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4000रु है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 17 अगस्त को चौकी पंडरापाठ पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी, कि चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत, ग्राम गायबुड़ा निवासी आरोपी धनुषधारी यादव उम्र 40 वर्ष, अपने मिर्ची की बाड़ी, में अवैध रूप से, मादक पदार्थ गांजा के तीन नग पौधे को उगाया है व उसके पत्ती व डंठल को काटकर, बाड़ी में ही सुखाया है, जिस पर चौकी पंडरापाठ पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी की दिशा निर्देश पर, मुखबिर के बताए स्थान ग्राम गायबुड़ा जाकर, संदेही आरोपी धनुषधारी यादव की मिर्ची बाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को बाड़ी में सुखाकर रखे गए, गांजे की पत्ती व डंठल तथा तीन नग जमीन में उगा हुआ, गांजे के पौधा का ठूंठ मिला। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी धनुषधारी यादव को हिरासत में लेते हुए, उसके कब्जे से गांजा की पत्ती, डंठल व तीन नग गांजा का कटा हुआ पौधा(ठूंठ) को बरामद कर जप्त कर लिया गया। जप्त गांजे का कुल वजन 2 किलो 40 ग्राम है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4000 रु है। पुलिस के द्वारा चौकी पंडरापाठ में, अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा उगाने के लिए, आरोपी धनुषधारी यादव के खिलाफ 20(ए) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी धनुष धारी यादव ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके द्वारा ही अपनी बाड़ी में तीन नग गांजे के पौधे को उगाया गया था। आरोपी धनुष धारी यादव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पंडरापाठ उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, आरक्षक दिनेश्वर भगत, बिलचियूस लकड़ा व महिला आरक्षक लीलावती यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस ने चौकी पंडरा पाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गायबुड़ा में, अपनी बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा उगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गांजे की पत्ती, डंठल व पौधे को भी जप्त किया है।
नाम गिरफ्तार आरोपी:- धनुषधारी यादव,उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गायबुड़ा, चौकी पंडरापाठ, जिला जशपुर (छ.ग.)
घर की बाड़ी में गांजा उगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 02 किलो 40 ग्राम गांजा जप्त कर भेजा जेल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



