भिलाई। 09 जून, 2025, (सीजी संदेश) : सोशल मिडिया पर तलवार, चाकू के साथ फोटो पोस्ट करने वालों की अब खैर नहीं, दुर्ग पुलिस और एसीसीयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत 03 आरोपी एवं 03 नाबालिग बालको को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधात्मक हथियार बरामद किए गए हैं। सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा सोशल मिडिया में निरंतर सक्रिय रहने वाले एवं तलवार, चाकू लेकर पोस्ट करने वालो की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे।निर्देश पर एसीसीयू एवं थाने की गठित संयुक्त टीम द्वारा सोशल मिडिया एकाउन्ट खंगाल कर तलवार एवं चाकू के साथ पोस्ट करने वालों को चिन्हांकित कर के पता तलाश दौरान कुछ आरोपीगण मौके पर प्रतिबंधित हथियार के साथ पाये गये जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया। पकडे गये आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थानों में पृथक – पृथक कार्यवाही की गई।
कार्यवाही विवरण
01 थाना मोहन नगर क्षेत्र में सब्जी मंण्डी धमधा रोड पर आरोपी लीलाधर उर्फ सोनू साहू पिता स्व. कमल नारायण साहू निवासी जयंती नगर दुर्ग, रास्ते में आने-जाने वाले आम राहगीरों को चाकू लेकर धमका रहा है कि सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
02 थाना छावनी क्षेत्र में होण्डा शो रूम के पास आरोपी देवेन्द्र सोनकर पिता गजराज सोनकर, निवासी टाटा लाईन सूर्या नगर, भिलाई जो चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया एवं आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं आरोपी मोहम्मद चांद पिता आबिद खान चटाई क्वाटर केम्प 2, भिलाई को केनाल रोड आईटीआई के पास आम लोगों को चाकू लेकर डराने-घमकाने की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया जिसके विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
(03 थाना जामुल क्षेत्र में घासी दास नगर में एक विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक हाथ में धारदार चाकू लेकर विनस ग्राउण्ड में लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकडा गया जिसके विरूद्ध थाना जामुल में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
04 थाना वैशाली नगर क्षेत्र में एक विधि के विरूद्ध नाबालिग बालक जो कि अपने इंस्टाग्राम सोशल मिडिया एकाउन्ट पर चाकू साथ अपना फोटो पोस्ट किया था जिसे पकड कर पूछताछ करने पर पोस्ट करना स्वीकार करते हुये उक्त चाकू को दक्षु बाडी मंदिर के पास में छुपाना बताने पर उक्त धारदार हथियार को बताये हुये जगह से जप्त कर नाबालिग बालक के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
05 थाना खुर्सीपार डबरापारा चौक के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर संदिग्ध अवस्था में घुम रहा था जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे पकड़कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना मोहन नगर, छावनी, वैशाली नगर, जामुल, खुर्सीपार एवं एसीसीयू की सराहनीय भूमिका रही है।
आरोपियों के नाम:-
1. लीलाधर उर्फ सोनू साहू उम्र 23 साल
2. देवेन्द्र सोनकर उम्र 19 साल
3. मोहम्मद चांद उम्र 21 साल
4. नाबालिग बालक 03
सोशल मिडिया पर तलवार, चाकू के साथ फोटो पोस्ट करने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस और एसीसीयू की कार्यवाही, 03 आरोपी एवं 03 नाबालिग बालको को गिरफ्तार
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        