भिलाई 20 दिसंबर 2024। अग्रवाल यूथ क्लब, भिलाई द्वारा आयोजित अग्रसेन प्रीमियर लीग 2024 का उद्घाटन समारोह हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू के हाथों किया गया। अग्रसेन जनकल्याण समिति सेक्टर–6, अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार, अग्रसेन सेवा समिति औद्योगिक क्षेत्र, और अग्रवाल समाज वैशाली नगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। यंग इंडियन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जेसीआई भिलाई-दुर्ग के अध्यक्ष योगेश राठी, राउंड टेबल के अध्यक्ष नमन कोठारी, अग्रवाल यूथ क्लब, दुर्ग के अध्यक्ष आकाश गोयल , महासचिव मलकीत सिंह लल्लू, कार्यकारी अध्यक्ष श्री चौधरी सहित कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के उद्घाटन कर्ता हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के इंद्रजीत सिंग छोटू ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलभावना से खेल खेलना चाहिए। जो टीम जीतती हैं उसको भी बधाई और जो खेल में हार जाती है उसे ज्यादा बधाई देता हूं क्योंकि वह फिर से अपना प्रदर्शन बेहतर कर अच्छे से खेले। हार जीत तो खेल में लगा रहता है। खिलाड़ी अपना प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर आगे बढ़े यही हमारी शुभकामनाएं। संस्थापक दिलीप अग्रवाल और अमित अग्रवाल, सचिव निखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर्स योगेश अग्रवाल, सुनील जैन, भगवानदास अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल पराग गोयल, मनोज गोयल, विवेक गुप्ता, हरीश अग्रवाल, सुशील जैन, आयुष अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, एवं अग्रवाल यूथ क्लब की पूरी समिति मुख्य रूप से उपस्थित थे।समारोह की शुरुआत भगवान अग्रसेन जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके की गई, जो ज्ञान, बुद्धिमत्ता और खेल भावना की खोज का प्रतीक है। इसके बाद सैकड़ों गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, जिससे टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत हुई।यूथ क्लब के अध्यक्ष अतुल गर्ग ने बताया कि अग्रसेन प्रीमियर लीग 2024 एक रोमांचक आयोजन होने का वादा करती है, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ की शीर्ष क्रिकेट प्रतिभा शामिल होगी। यह टूर्नामेंट अग्रवाल यूथ क्लब की खेलों को बढ़ावा देने और छत्तीसगढ़ के अग्रवाल समाज के बीच आपसी मेल जोल, व्यापार में संपर्क बनाने को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।APL Season-3 के *प्रोग्राम चेयरमन अंकित बंसल* ने पहले दिन का पूरा हाल बताते हुए बताया की चार मैच हुए जिसमे एक मैच एक तरफा रहा और बाकी तीन मैच बहुत ही शानदार, रोमांचक, उतार चढ़ाव से भरे हुए रहे। भिलाई रॉयल्स, अग्रवाल लीजेंड्स, अग्रवाल स्ट्राइकर्स, और गोयल स्ट्राइकर्स ने लीग मैचेस जीत के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, आगे के मैचस जो की पूल-B के लीग मैचेस होंगे जिसमें सारी टीम भिलाई से बाहर की रहेगी और क्वार्टर फाइनल मैचेस में भी रोमांच और भी ज़्यादा से रहेगा।AG Hawks ने 10 ओवर में 77 रन बनाए जिसे चेस करने के लिए उतरी गोयल स्ट्राइकर्स आखिरी गेंद पे 1 रन लेकर मैच को अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान दोनों ही टीमों का पलड़ा समय समय पर भारी रहा परन्तु अंत में गोयल स्ट्राइकर्स ने मैच जीता। भरपूर रोमांच से भरे हुए इस मैच ने दर्शकों को अपनी जगह पर खड़े होने पे मजबूर कर दिया।
खिलाड़ी खेल भावना से खेल का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करें : इंदर,,,,, अग्रसेन प्रीमियर लीग 2024 का रंगारंग उद्घाटन HTC डायरेक्टर के हाथों
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment