भिलाई। पॉवर जिम, सेक्टर-6, भिलाई में छत्तीसगढ़ राज्य बॉडी लिफ्टिंग (चिनिग एवं बार डिप्स) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 50 किग्रा-रूपचंद (प्रथम, भिलाई), जितेन्द्र ऊके (द्वितीय, चरोदा), शाहबाज़ खान (तृतीय, मसल्स फिटनेस जिम, भिलाई), 55 किग्रा-एम शंकर (प्रथम, दुर्ग), विकास कुमार (द्वितीय, रायपुर), राम चन्द्र (तृतीय, बालोद), 60 किग्रा-कीर्तिमान कुमरे (प्रथम, चरोदा), मुकेश दस (द्वितीय, पॉवर जिम, भिलाई), 65 किग्रा-पुष्पराज सिंग (प्रथम, पॉवर जिम, भिलाई), जे जतिन (द्वितीय, पावर जिम, भिलाई), 70 किग्रा-चंदन स्वाइन (प्रथम, दुर्ग जिला), जे जतिन (द्वितीय, बीएसपी), 75 किग्रा-शुभम सोनी (प्रथम, राजनांदगांव), भागीरथी (द्वितीय, भिलाई), 80 किग्रा-प्रशांत मिश्रा गोल्डी (प्रथम, जामुल), चंद्रभान सिंह (द्वितीय, रायपुर), 85 किग्रा-दिनेश डाहरे (प्रथम, पॉवर जिम, भिलाई), 90 किग्रा-दीपक जोशी (प्रथम, रायपुर), मास्टर्स केटेगरी : 45 वर्ष- राकेश सोनी (प्रथम, रायपुर), 55 वर्ष-बीएम ठाकुर (प्रथम, बीएसपी), 60 वर्ष-एस सारधी (प्रथम, दंतेवाड़ा), दिव्यांग केटेगरी : ऐ शिवा राव (प्रथम, रायपुर), टीकम सिंह सोरी (भिलाई, जिला दुर्ग), अतिथि के रूप में त्रिलोक सिंह, नागभूषण, प्रस्तुत कर्ता-जितेंद्र मानिकपूरी, विशिष्ट अतिथि-रामशंकर सिंह, राम नागिन, निर्णायक-नस्कर टंडन, राजेन्द्र प्रसाद, कृष्णा साहू, ऑफिशल्स- रघु कुमार, बिजली बाग, मार्गदर्शन केएएस अनिलजीत थे । इस प्रतियोगिता के आधार पर विजेता खिलाडिय़ों का चयन आगरा में 4 से 6 जनवरी 2020 को होने वाली राष्ट्रीय बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा ।
बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छाये रहे जिले के खिलाड़ी….. एक से बढ़कर एक पोज दिखायें
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment