रायपुर। 09 अक्टूबर, 2024, (सीजी संदेश) : प्रभारी रायपुर के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम, आरपीएफ पोस्ट रायपुर व जीआरपी रायपुर के साथ संयुक्त रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन वीआईपी गेट के तरफ हनुमान मंदिर के पास गस्त एवं चेकिंग के दौरान आने जाने वाले यात्रियों के बीच हो-हल्ला एवं शांति भंग करते हुए 02 आदतन बदमाश पॉकेटमार को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम पता (1) रूपेश साहू, पिता हीरा लाल साहू, उम्र 22 साल, निवासी गोकुल नगर, गली नंबर 01, शिव मंदिर के पास रामनगर, थाना गुढियारी, जिला रायपुर, (2) मुकेश यादव उर्फ मोटा, पिता चुरावन यादव, उम्र 28 साल, निवासी रामनगर, कर्मा चौक, थाना गुढियारी, जिला रायपुर का रहने वाला बताया। संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पकड़कर जीआरपी पुलिस थाना रायपुर ले जाया गया जहां आगे की पूछताछ में बताया कि, यात्रियों के मोबाइल/पर्स चोरी करने के इरादे से रायपुर स्टेशन में आये थे और स्टेशन में यात्रियों के बीच उपद्रव कर रहे थे कि, पकड़े गये। चेक करने पर दोनों के पास कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। इस संबंध में जीआरपी थाना रायपुर के द्वारा उक्त दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 64/24 धारा 170,126,135(3) बी.एन.एसएस., का मामला दर्ज कर दोनों को एसडीएम न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया। दोनो में से आरोपी मुकेश यादव उर्फ मोटा जीआरपी थाना रायपुर के पूर्व में दर्ज अपराध क्र. 251/2023 धारा 392, 34 आईपीसी, लूट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है तथा उक्त मामले में जेल जा चुका है।