भिलाई। 09 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई मे हुई मूसलाधार बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाने एवं निचली बस्तियों मे जल भराव हो जाने के कारण भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल, भिलाई निगम प्रभारी मेयर इन कॉन्सिल राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी, स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मी पति राजू, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन कमिशनर अजय राजपूत, के साथ प्रातः पांच बजे से ही हुड़को कॉलोनी, कोसा नगर, दीक्षित कॉलोनी, इंदु आई टी, आकाश गंगा, प्रियदर्शनी कॉलोनी, शांति नगर, सेक्टर 6 साईं मंदिर, ऍम जे कॉलेज, आदि विभिन्न क्षेत्रो का दौरा किया तथा जल भराव की जटिल समस्याओ से अवगत होते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को त्वरित कार्य करने का निर्देश दिया तथा जल भराव को जे सी बी से की मदद से दूर किया गया।