भिलाई। 27 मई, 2025, (सीजी संदेश) : घर में डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास करने तथा चाकू लहराकर लोगों को आतंकित करने वाला आरोपी मास्टर माईण्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत 01 मई का है। घटना के 03 आरोपियों एवं 08 अपचारी बालकों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को जेल भेजा गया।
दिनांक 01 मई को प्रार्थिया संजू तिवारी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धारा 328 (जी), 62, 190(3), बीएनएस, 25, 27, आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया। घटना के आगजनी व दहशत फैलाने वाले 3 आरोपी एवं 8 अपचारी बालकों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
उक्त घटना का मास्टर माइंड बजरंगी उर्फ बजरंगी लाल सिंह फरार हो गया था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आज को आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी अपराधिक पृष्ठ भूमि का है. पहले के 2 अपराध में जेल जा चुका है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, सउनि मोतीलाल खुरसे आरक्षक सुर्या, का विशेष योगदान रहा।।
गिरफ्तार आरोपी –
बजरंगी उर्फ बजरंगी लाल सिंह, उम्र 33 साल पता संजय नगर सुपेला।
घर में डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास करने तथा चाकू लहराकर लोगों को आतंकित वाला फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        