भिलाई। 05 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : इंडियन डेंटल एसोसिएशन, दुर्ग – भिलाई ब्रांच द्वारा रूंगटा डेंटल कॉलेज, भिलाई के समर्थन के साथ, दुर्ग रेलवे स्टेशन में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। आयोजन में रूंगटा डेंटल कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ. फ़ातिमा खान एवं डॉ. कर्निका यादव के नेतृत्व में डेंटल विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया । नाटक के माध्यम से मुख के कैंसर के कारण एवं उसके कुप्रभवों के बारे में स्टेशन में मौजूद यात्रियों एवं रेलवे कर्मियों को अवगत कराया गया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से प्रेसीडेंट डॉ. फ़ातिमा खान ,सचीव डॉ. शाहीन हमदानी एवं डॉ. स्मिता श्रीवास्तव , डॉ सैली कुरैशी , डॉ. मीनल साटकर , डॉ. श्रेणिक नाहटा, डॉ. रानू पींचा ने उपस्तिथि देकर लोगों को कैंसर के दुष्परिणामों के जानकारी दी । इस आयोजन में दुर्ग रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर श्री लखबीर सिंह जी का विशेष समर्थन एवं योगदान रहा ।