भिलाई। 17 जून, 2023, (सीजी संदेश) : श्रृंखला यादव श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में ममता यादव ने रोते हुए मंच से कहा कि जब तक अपराधी को सजा नहीं मिल जाती तब तक मै चैन से नहीं बैठ सकतीं मेरी अंतिम सांस मेरी बेटी को न्याय दिलाने तक तड़पती रहेगी।
श्रृंखला यादव की चतुर्थ पुण्य तिथि पर श्रृंखला मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा श्रृंखला चौक दुर्गा मंदिर, छत्तीसगढ़ सब्जी मंडी, रुवांबांधा के प्रांगण में भिलाई की बेटी श्रृंखला की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात श्रृंखला के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने श्रृंखला के लिए एक मत होकर पुरजोर से त्वरित न्याय की मांग करते हुए इंसाफ के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए श्रृंखला के कातिल को फांसी दो के गगन भेदी नारे के साथ न्याय की गुहार लगाई गई। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि लचर सिस्टम व्यवस्था लचर कानून व्यवस्था के कारण देश में लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा गरीब लोग खर्चीली न्याय व्यवस्था के लिए दर-दर कहां भटके। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रतनपुर में एक महिला के बच्ची के साथ बलात्कार होता है अपराधी को बचाने के लिए उस पर जबरन दबाव डलवाया जाता है और नहीं मानने पर बच्ची की मां को जबरन जेल में बंद कर दिया जाता है मगर लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए प्रशासन पर दबाव बनाया और अपराधी को जेल में डलवाने के लिए लोगों ने 1 दिन का बंद का आह्वान किया और सड़क पर उतरे जिसके कारण थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया। इस तरह हमें भी अन्याय के लिए खड़े होकर एकजुट होना पड़ेगा तभी हमें न्याय मिलेगा आज कितने दुर्भाग्य की बात है कि एक अपराधी को बचाने के लिए 10 वकील खड़े हो जाते हैं मगर गरीब आदमी न्याय पाने के लिए कहां किसके पास जाएं कितना धन खर्चा करें। हमारी आज जन भावनाएं मर चुकी है आज भिलाई में अपराध बढ़ रहे हैं अपराधी सरेआम घूम रहे हैं नाबालिग का विषय बनाया जा रहा है आखिर हमें न्याय कब मिलेगा मनुष्यता मर चुकी है हमें संगठित होकर प्रयास करना चाहिए निर्भया कांड में 7 सालों में अपराधियों को मृत्युदंड मिला न्याय में देर हो सकती है न्याय मर रहा है इस पर भी चिंता करने की आवश्यकता है। हमारे समाज को और संगठित कैसे हो यह ध्यान रखने की आवश्यकता है ममता यादव ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया गया है मगर बनने के बाद इतना समय क्यों लग रहा है यह चिंता का विषय है ममता यादव ने कहा कि हर दिन मेरा परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है मैं अपने परिवार को हिम्मत कैसे दिलांऊ इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाएं रो रही थी ममता यादव ने कहा कि मैं इस दर्द को कैसे झेलूं आज बच्चे को न्याय कैसे मिले यह मेरे लिए चिंता का विषय है हत्यारे का कोई कोई धर्म नहीं होता हत्यारा किसी भी धर्म का हो उसे सजा मिलनी चाहिए हत्यारों को सजा नहीं मिल पा रही है इसलिए देश में बलात्कारियों और हत्याओं को घटना में निरंतर वृद्धि हो रही है हर दिन 77 रेप हो रहे हैं 80 हत्याएं हो रही हैं हर घंटे 3 रेप हो रहा है मौत की सजा मौत होनी चाहिए तभी देश में अपराधों पर अंकुश लगेगा । भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि साक्षी की मौत को भी बचाया जा सकता था मगर वहां के लोग खड़े होकर तमाशा बने रहे और उस बच्ची के साथ भी न्याय नहीं हो सका ममता यादव ने कहा कि मैं जीत अवश्य हासिल करूंगी न्याय में देर हो सकती है मगर अंधेर नहीं हो सकती मैं उससे अंतिम सांस तक उस अपराधी को सजा दिलाने के लिए मैं लड़ाई लडूंगी। रूद्र सेना के प्रमुख अरुण बेरी ने कहा कि हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है श्रृंखला यादव को न्याय दिलाने के लिए हमें रोड की लड़ाई लड़नी होगी हजारों लोग न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं इंसाफ नहीं मिल पा रहा इसमें सुधार की आवश्यकता है हमारा हर दिन खून जल रहा है। निशू पांडे ने कहा कि लगातार छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं कुछ माह पूर्व सुपेला में भी ऐसी घटनाएं घटी इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को कठोर से कठोर नियम बनाने चाहिए भिलाई इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष आईपी मिश्रा ने कहा कि आखिरी देश में ऐसा कब तक चलता रहेगा हमारे शहीदों ने अपना संपूर्ण जीवन इस देश के लिए बलिदान किया कि हमारा देश विश्व गुरु बनेगा अन्य देशों के लिए मिसाल बनेगा मगर देश की व्यवस्था ठीक-ठाक नहीं चल रही है इतनी निर्मम हत्या के अपराधियों को जिस स्तर से भी हो सके उसे सजा दिलाने के लिए हमें एकजुट होना होगा यह एक जघन्य अपराध है चाहे बालिक हो या नाबालिक हो उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए आखिर पीड़ित को न्याय क्यों नहीं मिल पा रहा सभी को विचार करने की आवश्यकता है अपनी सुरक्षा हमें स्वयं करनी होगी सामूहिक रूप से संगठित होकर लड़ना होगा श्रृंखला के अरमानों पर पानी फेर दिया गया वह कुछ करना चाहती थी समाज के लिए कुछ देना चाहती थी मगर उसके अरमानों का गला घोटा गया हमारे देश में कानून बहुत लचीला है इसमें सुधार की आवश्यकता है इतने लंबे समय के बाद न्याय मिलना नहीं अन्याय है श्रृंखला यादव को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न समाज सेवी, यूनियन नेता, श्रृंखला मेमोरियल फाउंडेशन के सदस्य गण मौजूद थे। बी एस पी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा की श्रृंखला यादव के हत्यारे को जब कानून से सजा मिलेगी तभी भिलाई की जन मानस को शांति मिलेगी । क्योंकि की आज भी हत्यारा आजाद घूम रहा है । भिलाई वासियों से अनुरोध किया की हर भिलाई वासी को ध्यान रखना है की उनके आस पास कोई बच्ची असुरक्षित तो नही है हम सब जागेंगे तभी भिलाई में महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी। भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा की श्रंखला यादव के साथ जो घटना घटी वो किसी और के साथ न घटे इसके लिए हम सब को सतर्क रहना होगा ।और हम सब के सयुक्त प्रयास से ही बेटियो को सुरक्षा मिल पाएगी । आखिर न्याय के लिए कब तक भटकते रहेंगे लोग अपराधी चंद दिनों के बाद छूट जाते हैं भारत में भी अरब देशों की तरह कठोर कानून बनाए जानी चाहिए और इन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए
श्रृंखला यादव के माता-पिता, अवधेश यादव, ममता यादव, लगातार अपनी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष तो कर ही रहे हैं साथ ही अन्य बेटियां भी सुरक्षित रहें, इसके लिए शेल्फ डिफेंस भी बीच बीच में करवातें हैं। दूसरे बच्चे पढ़ें, सुरक्षित रहें, उन्हें छांव मिल सके इसके लिए उन्होंने बस स्टॉप बनवा कर दिया। और समय-समय पर वृक्षारोपण भी करवाते हुए समाज में एक अच्छा संदेश दिया है।
इस कार्यक्रम में श्रृंखला यादव के माता के साथ श्रृंखला मेमोरियल फाउंडेशन की महिला टीम एमवी श्रुति, सिद्धी मिश्रा, जयश्री, अपर्णा यादव, निर्मला यादव, किरण यादव,माला यादव,उषा यादव,इंन्दू यादव, कंचन यादव, मीना यादव, रजनी सिन्हा, अंबे उपाध्याय,मंजू साहू,गौरी साहू पार्वती मैत्रा, सुजाता, मनीषा जैन, चंचल गोलछा, साधना पांडे, मीना सिंह,रीना सिंह, डॉ निर्मला शुक्ला, प्रीति चौबे, डाली बेहुरा,विभा मिश्रा, नीलू सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभु नाथ मिश्रा भिलाई इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष आरपी मिश्रा बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता शारदा गुप्ता हरिशंकर चतुर्वेदी डॉक्टर संध्या चौधरी रूद्र सेना के संयोजक अरुण देरी निशू पांडे, जयंत सिंह, सतीश शर्मा, विनय चंद्र, श्रीनिवास मिश्रा, राजेश सिंह, मणि सिंह वर्मा, विजय यादव, जयाराम, राहुल तिवारी, राजकुमार यादव, शिवबहादुर यादव, डीआर यादव, एसडी यादव, प्रदीप यादव, दिनेश सिन्हा, एस रवि, प्रवीण, मलय बनर्जी,डीके गंधर्वे, प्रकाश नायक,डीके चंदेल सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।