भिलाई तीन 5 जनवरी 2025। सिकल सेल नियंत्रण रोकथाम व बचाव के लिए नगर निगम चरोदा अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के साथ बैठक हुई। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी व मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ मनोज दानी के मार्गदर्शन में आयुक्त नगर निगम चरोदा डी एस राजपूत ने स्वास्थ्य विभाग और निगम चरोदा अमला के साथ बैठक कर प्रत्येक 0 से 40वर्ष आयु के लोगों की स्क्रीनिंग करने शिविर लगाकर सिकल सेल जांच करने निर्देश दिए है । बी ई ईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम ने बताया शनिवार को हथखोज, राजीव नगर चरोदा, भाटापारा चरोदा,जी कैबिन, उरला, गनियारी,अटल आवास गांधी नगर,गतवा पारा में स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक एम पी डब्लू एम टी ने सिकिलिग जांच शिविर आयोजित किया जाएगा ।जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा भूमिका वर्मा व सिकल सेल जिला समन्वयक श्रीमती प्रतीका पवार ने बताया कि सिकल सेल एनिमिया के जांच कीट स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ओर मितानिन प्रेरकों को उपलब्ध करा दी गई है। प्रत्येक क्षेत्र में मानिटरिग भी कराई जा रही है। बी ई ईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम ने बताया कि सिकल सेल एक अनुवांशिक रोग है ।माता पिता से बच्चों में आ जाता है छत्तीसगढ़ में हंसिया रोग भी कहते हैं। शरीर लाल रक्त कणिकाएं का आकार सिमट कर हंसिया जैसे हो जाता है ।आक्सीजन कम मिलने के कारण मरीज को अत्यधिक असहनीय दर्द होता है। शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हीमोग्लोबिन में एस की जांच करते हैं, यदि वो निगेटिव है तो सिकलिग रोग नहीं है यदि पाज़िटिव है तो पुनः उसका कंफर्म करने हीमोग्लोबिन में इलेक्ट्रोफोरेसिस टेस्ट करते हैं जिससे पता चल जाता है। मरीज सिकलिग पाज़िटिव है मरीज को पौष्टिक भोजन, और चिकित्सक की सलाह अनुसार अपना उपचार करना चाहिए। शासन सिकलिग पाज़िटिव मरीज की निशुल्क जांच व उपचार करती है आज निगम चरोदा भिलाई 3 सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर,बी ई ईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा सैय्यद असलम, सिटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज ने विभिन्न शिविरों में जाकर मानिटरिग करते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में हेमलता निर्मलकर, नारायण साहू, हर्षा मानिकपुरी, प्रभात यादव,विघा कहरा,रेखराम साहू,सोनसीर देशलहरे, भूपेंद्र सिंहा, भोज बाई देशमुख, वर्षा वर्मा, संजय सेन, द्रौपदी सहित स्वास्थ्य कर्मचारी का योगदान रहा।
0 से 40 वर्ष आयु के लोगों की होगी स्क्रीनिंग , क्षेत्र में सिकलसेल जांच करने निर्देश,,,, घबराए नहीं लड़े
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment