भिलाई 28 फरवरी 2023 भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री और मंत्री के निवास घेराव आंदोलन के कारण आम जनमानस एवं राहगीरों एवं विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री और मंत्री निवास की ओर जाने वाली सड़कों को बैरिकेट्स तथा बांस बल्ली लगाकर घेर दिया गया है। जिसके कारण स्कूली बच्चों को फोरलेन सड़क में ही उतर कर घर जाना पढ़ रहा है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को बस पकड़ने के लिए रोड तक के सफर करना पड़ रहा है। बस को भी गंतव्य स्थान तक पुलिस के द्वारा जाने नहीं दिया रहा। पुलिस फोर्स तो ऐसे लगी है जैसे परिंदा भी पर नहीं मार सके। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल रोड पर उतरी हुई है। चारों ओर से मुख्यमंत्री निवास और मंत्री निवास को घेर लिया गया है उस ओर जाने वाले राहगीरों को पूछताछ कर ही जाने दिया जा रहे।
उच्च अधिकारियों के द्वारा आंदोलनकारी को धरपकड़ करने की कला उन्हें सिखाई जा रही है वज्र वाहन सहित कई वाहन तत्कालीन व्यवस्था में खड़ी है। समाचार लिखे जाने तक भाजपा के सांसद विजय बघेल सभा स्थल नगर निगम मैदान में कार्यकर्ताओं के सहित पहुंच चुके हैं।