दुर्ग। 22 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड रुआबाँधा दुर्ग द्वारा रबी 2024-25 के दौरान 256 बीज उत्पादक कृषकों से उपार्जित बीज के मानक पाई गई मात्रा 4410.75 क्विंटल गेंहूं, चना, तिवड़ा, सरसों, कुसुम और अलसी की प्रथम किस्त के रूप में 1.84 करोड़ का अग्रिम भुगतान पूर्व में किया जा चुका है तथा आज अंतिम भुगतान 84,21,542 रूपए का उनके खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है।
बीज प्रबंधक एस.के. बेहरा ने बताया कि बीज निगम द्वारा विभिन्न समितियों में आज तक 1121.20 क्विंटल बीज भण्डारण किया जा चुका है, जिसमें गेंहूं 352.40 क्विंटल, चना 661.20 क्विंटल, सरसो 16.40 क्विंटल, तिवड़ा 91.20 क्विंटल आदि प्रमुख है। अभी भी बीज निगम के पास 3268.78 क्विंटल बीज उपलब्ध है जिसका मांग अनुरूप भण्डारण किया जा रहा है। इस वर्ष की मांग 10123 क्विंटल है जिसकी बीज व्यवस्था प्रगति पर है।