भिलाई 1 जुलाई 2025। सरकारी डॉक्टर बोलने से आम जनता ,मरीज, आंख ,मुंह ,भव को सिकोड़ती है। इलाज के नाम कोई जल्दी सरकारी अस्पताल जाना नहीं चाहता। लेकिन सरकारी डॉक्टर अनिल शुक्ला इसको बदल कर रख दिए हैं। अपने काम और व्यवहार के दम पर परिवर्तन ला रहे हैं। टीवी और एड्स के मामले में एक मुकाम हासिल किए है। वही छुआछूत कुष्ठ रोग से निजात पाने के मामले में अव्वल स्थान रखते हैं। बालोद से दुर्ग जिला में पदस्थ होने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई से मेडिकल स्टोर और नर्सिंग होम चलाने वाले के होश उड़ गए थे। प्रशासनिक स्थानांतरण कर उन्हें अंबिकापुर में संयुक्त संचालक बनाया गया। आज वहां भी कार्यवाही और अपने स्तर पर कार्य कर आम जनमानस का दिल जीत लिए हैं। डॉ अनिल शुक्ला कुष्ठ/टीबी/एड्स नियंत्रण अधिकारी एवं जिला जिला नर्सिंग होम एक्ट व आयुष्मान भारत योजना नोडल अधिकारी के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले और दबंग छवि वाले चिकित्सा अधिकारी के साथ एक मुलाकात की। उन्होंने 2003 में प्राथ० स्वा० केंद्र. कुरदी. विकासखंड. गुंडरदेही. जिला बालोद के चिकित्सा अधिकारी के पद अपनी करियर की शुरुआत कर एक लंबा सफ़र तय किया हैं। डॉ अनिल कुमार शुक्ला द्वारा जिला कुष्ठ/टीबी/एड्स नियंत्रण अधिकारी के पद पर कार्य करते हुए अप्रैल 2020 से निरंतर 04 माह श्रमिक स्पेशल ट्रेन में इनके नेतृत्व में मेडिकल टीम के साथ कार्य किया एवं मार्च 2020 से निरंतर कोरोन्टाईन सेंटर कोविड केयर सेंटर, एवं कोविड अस्पताल, में कोरोना नियंत्रण कार्य के साथ साथ कष्ठ/टीबी/एड्स नियंत्रण हेतु कार्य किया गया, जिसके तहत विशेष कुष्ठ खोज अभियान के तहत 350 नये कन्फर्म केस, टीबी कार्यकम में खोज अभियान के तहत 3084 नये केसेस एवं एड्स नियंत्रण कार्यकम में 168 पॉजीटिव केसेस की खोज कर इलाज इनके नेतृत्व में किया गया।
डॉक्टर शुक्ला की अन्य विशेष उपलब्धि :-
1. 26 January 2024 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कुष्ठ के विरूध्द युध्द अभियान के लिये विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया।2. 26 January 2023 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कृषि मंत्री छ०ग० शासन एवं जिला कलेक्टर, दुर्ग द्वारा सम्मानित ।
3. दुर्ग जिले में कुष्ठ विशेष अभियान के लिए माननीय मुख्यमंत्री छ०ग० शासन व कृषि मंत्री छ0ग० शासन के द्वारा सम्मानित किया गया।
4. कोरोना काल के दोनो वेव पर जिला नोडल (कोविड-19) का दायित्व करने के लिए विशेष रूप से मंत्री , कलेक्टर एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया गया।5. कोरोना काल में सफलतापूर्वक दायित्व निभाने के लिए जिला न्यायाधीश, जिला-दुर्ग के द्वारा सम्मानित किया गया।मरीजों के लिए सरल सहज तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी के बीच अपने व्यवहार व्यक्तित्व के लिए डॉ. शुक्ला अपनी पहचान बनाए हुए हैं। जिले में कुष्ठ के नोडल अधिकारी रहते हुए महात्मा गांधी के जन्मदिवस और पुण्यतिथि पर प्रतिमा का स्थापना कराया तथा छुआछूत का संदेश गांव में पहुंचा कर अभियान चलाएं जो लगभग सफल रहा।
मरीजों ने कहा डॉक्टर हो तो अनिल शुक्ला जैसे,,,, छुआछूत कुष्ठ, टीवी और एड्स जैसे गंभीर बीमारियों का जन जागरूकता फैलाकर किया इलाज

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment