पाटन 6 फरवरी 2025। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार तेज होते जा रहा है। अपने-अपने रणनीति के अनुसार आम जनमानस से मिलकर अपने पक्ष मे पक्ष में मतदान करने की अपील प्रत्याशी कर रहे है। पाटन में कांग्रेस से अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण पटेल ने नगर की आराध्य मां महामाया की पूजा अर्चना की एवं विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर महाप्रसाद का वितरण किया। फिर प्रचार के लिए वार्ड वार्ड घूम रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं जनघोषणा पत्र के अनुसार अपनी योजनाओं के बारे में जनता को बताते हैं। सम्पर्क यात्रा में लक्ष्मी नारायण पटेल ने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, वार्ड से पार्षद प्रत्याशी कार्यकर्ता शामिल थे। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आम नागरिकों ने खुशी से अपना आशीर्वाद देने का वादा किया। वहीं सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने लक्ष्मीनारायण पटेल को अपना समर्थन दिया।अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण पटेल ने पार्षद प्रत्याशी पिंकी कश्यप, आभाष दुबे एवं रमेश ठाकुर के साथ पुरे तीनो वार्ड का भ्रमण कर आशीर्वाद मांगते हुए विकसित पाटन के संकल्प को पूरा करने के लिए विकास का कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का आह्वान किया। पूर्व सीएम और पाटन के विधायक भूपेश बघेल के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में किये गए विकाश कार्यों को गति पहुंचाने और आम जनता को बिजली, पानी, सड़क, सफाई और आम जनता को सरकारी दफ्तरों से निजात, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, मूलभूत सुविधाएं निर्बाध पहुंचाने के लिए अपने बहुमूल्य मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पाटन के विकास को और गति देंगे जिससे पूरे प्रदेश में पाटन विकसित पाटन के रूप में पहचान बना सके।इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्ता साथी एवं नगरवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
धुआंधार प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं पटेल,,,,, पूर्व मुख्यमंत्री के किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच में
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment