भिलाई। 31 दिसंबर, 2022, (सीजी संदेश) : पंडित विजय शंकर मेहता का भिलाई आगमन होने के पश्चात उन्होंने युवा पीढ़ी को लेकर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र में उचित मार्गदर्शन जरूरी है जिसके चलते युवाओं में शिक्षा एवं आध्यात्म की बढ़ोतरी होती है और जीवन सफल होता है। युवा गलत दिशा में नहीं जाए इसके लिए उन्हें एक सही उम्र में उचित मार्गदर्शन की जरूरत है, अपनी आने वाली पीढ़ी को अच्छा संस्कार दे सकते हैं उनके लिए उन्हें उचित मार्गदर्शन भी देने की आवश्यकता होती है सही दिशा में कदम रखने के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य अहम होता है, जो किस दिशा में व्यक्ति को ले जाना है उसके लिए महत्वपूर्ण कारक भी है। यदि सही समय में इसका मार्गदर्शन प्राप्त हो जाए तो नशा मुक्ति से लेकर अच्छा संस्कार उन्हें प्राप्त होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल विषेष रूप से मौजूद रही। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि संस्कार और शिक्षा ये दोनो ही मानव जीवन को प्रभावित करते हैं और इसके बदौलत हम पूरे जीवन को आत्मसात करने का प्रयास करते हैं, इसलिए जो भी बेहतर शिक्षा मिले वह अमूल्य है। महापौर नीरज पाल ने कहा कि लगातार कई वर्षों से पंडित विजय शंकर मेहता जी का आगमन एक नियत तिथि पर भिलाई में होता है। पंडित जी को सुनने के लिए लोग परिवार सहित एकजुट होते हैं, इसका एक ही प्रमुख मकसद है एक नई ऊर्जा का संचार लोगो में मिलता है और वे आने वाले वर्ष में बेहद तत्परता और सूझबूझ से कार्यों को अंजाम से सकते है। महापौर ने कहा कि एक नई ऊर्जा के साथ सभी कार्य कर सके और उनका मनोबल ऊंचा रहे इसके लिए उन्होंने नववर्ष के आगमन के लिए सभी को शुभकामनाएं भी प्रेषित की। हजारों की तादाद में पंडित जी को सुनने के लिए लोग अपने परिवार सहित मौजूद रहे।
इस दौरान पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि मैं भी रह चुका हूं पत्रकार इसलिए मीडिया का लोकतंत्र में है महत्वपूर्ण भूमिका। पत्रकारिता जगत से एक अनुभव के साथ अध्यात्म की दुनिया में शामिल होना एक अलग अनुभूति। अनुभव और अध्यात्म दोनों ही शामिल होकर आज एक नई दिशा की ओर लोगो को ले जाने के लिए कर रहे हैं अच्छा प्रयास।