भिलाई। 06 सितम्बर, 2025, (सीजी संदेश) : बाल गणेशोत्सव धूमधाम समिति पदुमनगर भिलाई-3 के पंचमुखी गणेश मूर्ति को भिलाई के श्रेष्ठ मुर्ति मे चुना गया है। दैनिक भास्कर मे प्रकाशित खबर के अनुसार समिति को 1100₹ नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, समिति ने कहा कि पदुमनगर के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है, बच्चो ने पदुमनगर का नाम रोशन कर दिया, बाल गणेशोत्सव समिति के सभी सदस्यो को बधाई वशुभकामनाऐ दी है।
पदुमनगर भिलाई-3 के पंचमुखी गणेश मूर्ति को भिलाई के श्रेष्ठ मुर्ति चुना गया, समिति को1100₹ नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment