भिलाई। 11 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : फोरलेन के मिडिल कट को लेकर नगर वासियों में आक्रोश है। आज नगर पालिका भिलाई चरोदा पदुम नगर के पार्षद मनीष वर्मा ने एडीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि पदुम नगर कॉलोनी के क्रॉसिंग को बंद न किया जाए, क्योंकि कॉलोनी के अधिकांश लोग रोड क्रॉस कर प्रतिदिन दुर्ग या रायपुर की ओर आवागमन करते है जिसमें स्कूल के बच्चे, बुजुर्ग महिला एवं सामान्य जनता सभी का आना जाना रहता है पेट्रोल पंप एवं डी मार्ट के साथ स्टेट बैंक नजदीक होने से इसी क्रॉसिंग का ज्यादा उपयोग होता है। यदि इसे बंद किया जाए तो निश्चित रूप से सभी लोगों को प्रतिदिन परेशानी होगी, इसलिए क्रॉसिंग को बंद न किया जाए। आज तक इस क्रॉसिंग पर किसी भी तरह से कोई अनहोनी या दुर्घटना नहीं हुई है। इस दौरान दुलारी वर्मा पूर्व राजप्रधान एवं प्रदेश सचिव, सरिता सिंह, नम्रता देवांगन, राजेंद्र साहू, गोपाल राव, निलेश यादव, प्रशांत अकांत, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। सैकड़ो लोग के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया है।
URIS id=9218]