भिलाई। 20 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : भारत सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान पद्मश्री से अलंकृत होने जा रही श्रीमती उषा बारले को आज 20 मार्च को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा शाॅल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। संयंत्र के लिए गौरव का विषय है कि श्रीमती उषा बारले के पति अमरदास भिलाई इस्पात संयंत्र के एस एस शाॅप में कार्यरत है।
निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने श्रीमती उषा बारले से संक्षिप्त में चर्चा कर पद्म अलंकरण समारोह से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। श्रीमती उषा बारले बचपन से ही छत्तीसगढ़ की प्राचीन लोक कला पंडवानी की साधिका रही है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हें गुरू घासीदास सम्मान से सम्मानित किया गया है। साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित किये जाने प्रतिष्ठित लोक कला महोत्सव में इन्हें दाऊ महासिंह चन्द्राकर सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। श्रीमती उषा बारले, पद्मविभूषण डाॅ श्रीमती तीजन बाई के मार्गदर्शन में ही पंडवानी का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार कर रही हैं। आगामी 22 मार्च को श्रीमती उषा बारले को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। पूरे संयंत्र बिरादरी की ओर से निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने श्रीमती उषा बारले को प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने हेतु अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी।