भिलाई 5 नवंबर 2023। जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ज़हीर ख़ान ने चुनावी आगाज़ रैली का ज़ोर शोर से शुरुआत कर दिया है। रैली में देखते ही देखते हज़ारों की संख्या में युवा स्वतः ही बाइक लेकर उपस्थित हुए। ज़हीर खान ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र की पुजा अर्चना कर छावनी से रैली की शुरुआत की। छावनी बस्ती,मंगल बजार,श्रमिक नगर, राजीव नगर,नंदी चौक, छठ तलाब,यादव होटल होते हुए केनाल रोड से अशरफ़ी मस्जिद चौक, सुभाष मार्केट,श्री राम चौक , एम पी आर रोड ,जोन 1 मार्केट,शिवालय, पुनः केनाल रोड, नंदनी रोड, मुर्ग़ा चौक, सेक्टर -5 , सिविक सेंटर, ग्लोब चौक, सेक्टर -9 , हॉस्पिटल सेक्टर, श्रीराम चौक, हुड़कों होते हुए श्रमिक चौक सेक्टर -1 पहुँचे हैं । जहां जगह जगह नगरवासी गाजे बाजे व फटाके के साथ आरती कर माला पहना कर जीत के लिए शुभकामनाएँ दी। छावनी में दिखा अद्भुत जनसमर्थन,हाथों में फ़ुल माला लिए लोगों के “हमारा निशान हल चलाता किसान” के गगन भेदी नारों से छावनी गुंज उठा,तो वहीं हॉस्पिटल सेक्टर पहुँच ज़हीर ने जर्जर आवासों के संधारण का मुद्दा उठाया और कहा कि हमारे रहते हॉस्पिटल सेक्टर वालों को अपने आवास के लिए डरने की आवश्यकता नहीं है कोई नहीं ख़ाली करवा सकता है ।दम खम से चुनावी रण में उतरे ज़हीर को मिलते इस व्यापक जनसमर्थन को देखते हुए लोगों में चर्चा शुरू हो गया है कि इस बार भिलाई में चुनाव काफ़ी दिलचस्प व त्रिकोणीय है। चुनावी जीत हार पर पॉलिटिकल पंडित भी कोई भविष्यवाणी करने की स्थिति में नहीं है, मतदान तिथि के नज़दीक आते आते चुनावी सरगर्मी और तेज होगी। इस बीच तीसरी शक्ति के रूप में उभरे जोगी कांग्रेस प्रत्याशी ज़हीर खान के चक्रव्यूह से दोनों राष्ट्रीय दल कैसे उभर पायेंगे देखना दिलचस्प होगा।