पाटन 13 अक्टूबर 2025 (झीट महुदा, न्यू बाजार चौक)। कोसरिया मरार पटेल समाज के नवगठित “झीट राज्य” के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ न्यू बाजार चौक, ग्राम झीट महुदा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल थे। अध्यक्षता दुर्ग जिला मरार समाज अध्यक्ष श्री आत्मा राम पटेल ने की। विशिष्ट अतिथियों में जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई गजानंद सिन्हा सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।समारोह की शुरुआत शाक, भाजी, कंद-मूल, फल-फूल दात्री मां भगवती शाकम्भरी देवी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। सांसद विजय बघेल का स्वागत शाल व श्रीफल भेंटकर किया गया। उन्होंने समारोह में उपस्थित समाज के गणमान्य जनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया।सांसद श्री बघेल ने मौके पर किचन सेंट एवं बाउंड्री वॉल का लोकार्पण करते हुए कहा कि समाज के प्रति सेवा ही उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि समाज से मिले सहयोग और समर्थन के कारण ही वे आज दूसरी बार सांसद बने हैं। यह समाज की एकता और जागरूकता का परिणाम है।जिला अध्यक्ष आत्मा राम पटेल ने अपने उद्बोधन में नवगठित झीट राज्य के अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद पटेल को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह राज्य समाज की नई दिशा और संगठन को मजबूती देगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील पटेल के निर्णय की भी सराहना की।जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे सांसद श्री विजय बघेल जी से जब भी कोई मांग की जाती है, वह कभी खाली हाथ नहीं लौटाते, यह उनका बड़प्पन है। समाज के लोग कठिन समय में भी एक-दूसरे का सहारा बनते हैं और यह हमारी परंपरा है।” उन्होंने किचन सेंट की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया।झीट राज्य के अध्यक्ष कामता प्रसाद पटेल ने कहा कि 31 अगस्त को नई कार्यकारिणी में उन्हें जिम्मेदारी मिली है, जिसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने समाज की एकता और सेवा भावना को अपनी प्राथमिकता बताया।सांसद विजय बघेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “समाज के अध्यक्ष पद पर मुझे निर्विरोध चुना गया, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। समाज से जुड़ाव ही मेरी प्रेरणा है। राजनीति से ऊपर उठकर समाज सेवा में सभी को जुड़ना चाहिए। समाज एक गंगा की तरह है, जिसमें डुबकी लगाकर हम आत्मिक रूप से पवित्र हो सकते हैं।इस अवसर पर सरपंच राजु साहू नारायण पटेल, देवेंद्र पटेल, हितेंद्र पटेल, भोज कुम्हारी पटेल, शशि पटेल, हितेश पटेल, बीरु सिगौर, धर्मेंद्र कौशिक, विवेक कौशिक, जीवन साहू, तिरथ पटेल, जुड़ावन पटेल, हरदिया भोयर, नारायण पटेल, मनेद्र पटेल सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोसरिया मरार पटेल समाज के झीट राज्य के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन,,,, समाज के प्रति सेवा ही मेरा संकल्प है: विजय बघेल

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment