भिलाई। 12 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के तत्वाधान में दिनांक 22 व 23 जुलाई को दो दिवसीय सब जूनियर (बालक व बालिका) तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन डीपीएस भिलाई में होने जा रहा है जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम भी भाग ले रही है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बीएसपी तैराकी टीम के गठन हेतु एक चयन स्पर्धा दिनांक 14 जुलाई 2023 को अपरान्ह 2.00 बजे से भिलाई क्लब, सिविक सेंटर में आयोजित की जा रही है। भिलाई नगर परिधी क्षेत्र के इच्छुक बालक व बालिका खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे। इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 14 जुलाई को अपरान्ह 2.00 बजे से पूर्व भिलाई क्लब, सिविक सेंटर, भिलाई के स्वीमिंग पूल में निम्न चयनकर्ताओं के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं :
1. एम बिसई, (मो. नं. 7000792890),
2. गोपी सुभाष (मो. नं. 9907917997),
3. राजेश,
4. वीर नारायण
इस चयन स्पर्धा के प्रभारी सहायक प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक होंगे ।