भिलाई। 14 नवम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : बाल दिवस के उपलक्ष में डेरा बस्ती फरीदनगर में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर सविता कबड़वाल के द्वारा किया गया इस शिविर में 150 बच्चों का परीक्षण किया गया और बच्चों को ब्रशिंग टेक्निक दंत रोग एवं खान- पान की जानकारी दी गई दंत परीक्षण के पश्चात बच्चों द्वारा केक कटिंग करके बाल दिवस मनाया गया. दिवाली के उपलक्ष में बच्चों को निशुल्क टूथपेस्ट और स्टेशनरी प्रदान की गई इसमें विशिष्ट रूप से वारेन फार्मा से देवेश पांडे और मनीषा का विशेष सहयोग रहा।