जशपुर। 30 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में, गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है। जशपुर पुलिस लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस को चौकी सोन क्यारी क्षेत्रांतर्गत 05 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराने में सफलता मिली है, साथ ही 02 आरोपी गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29 दिसंबर को प्रार्थी जगदेव राम उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम कोयली बथान ने चौकी सोन क्यारी पुलिस सूचना दी कि उक्त दिनांक को वह और उसके साथी लगभग दोपहर 02.00 बजे अपने निजी कार्य से कोयली बथान से बलादरपाठ की ओर जा रहे थे, की तभी रास्ते में दो व्यक्ति कुछ गौ वंशों को हांकते हुए ले जा रहे थे, तभी संदेह होने पर, उनके द्वारा उक्त संदेहियों को रोका गया, व मामले के संबंध में चौकी सोन क्यारी पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर चौकी सोन क्यारी पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल ग्राम कोयली बथान में जाकर दबिश दी गई, जहां पुलिस को दो संदिग्ध 05 नग गौ वंशों के साथ मिले। पूछताछ पर दोनों संदिग्धों को ने अपने नाम क्रमशः किशोर मिंज व बुलकन तिर्की दोनों निवासी सरईटोली थाना सन्ना, जिला जशपुर ( छ ग) का निवासी होना बताया, उनके द्वारा बताया गया कि उक्त सभी 05 नग गौ वंशों के मालिक, वे स्वयं है, उनके पास दो व्यक्ति आए थे, जिनके द्वारा उक्त गौ वंश को खरीदा गया था, फिर बोला गया था कि वे उक्त गौ वंशों को हांक कर, झारखंड राज्य के ग्राम गोविंदपुर ले जाना है, जिस पर वे सभी 05 नग गौ वंशों को हांक कर, झारखंड राज्य ले जा रहे थे। पुलिस ने उक्त दोनों संदिग्धों की निशान देही पर गौ वंशों के खरीददारों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जो कि फरार हैं, जशपुर पुलिस के द्वारा उनकी पता साजी की जा रही है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। पुलिस मामले में अग्रिम विवेचना कर रही है। पुलिस के द्वारा जब दोनों संदिग्धों से गौ वंश से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई, तो उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए, उनके कब्जे से सभी 05नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया गया, व उनका पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। जशपुर पुलिस के द्वारा मामले में उक्त दोनों संदिग्धों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने पर, उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व गौ वंश, सहित आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सोन क्यारी सहायक उप निरीक्षक वैभव कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता व आरक्षक विमल मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस अंत्यंत संवेदनशील है, चौकी सोन क्यारी क्षेत्रांतर्गत 05 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाते हुए, दो आरोपी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है । गौ तस्करों के विरुद्ध ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है।



