जशपुर 21 दिसंबर 2025। गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है। विगत दो दिनों में जशपुर पुलिस को थाना दुलदुला व कुनकुरी क्षेत्र से कुल 17 नग गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराने में सफलता मिली है। दो गौ तस्करों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। थाना दुकदुला क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.12.25 को थाना दुलदुला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरहदी ग्राम बनगांव बंगुरकेला के जंगल के रास्ते कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में गौ वंशों को पैदल बेरहमी पूर्वक मारते पीटते हुए ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल ग्राम बनगांव में मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा गया। तीन व्यक्ति गौ वंशों को मारते पीटते हुए जल्दी जल्दी पैदल लेकर जा रहे थे। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल घेरा बंदी की गई,।पुलिस को देख संदिग्ध तस्करों के द्वारा भागने का प्रयास किया जा रहा था, पुलिस के द्वारा गौ तस्करों का पीछा कर, एक तस्कर को हिरासत में ले लिया गया, दो तस्कर जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गए। पूछताछ पर हिरासत में लिए गए तस्कर ने अपना नाम नरेंद्र यादव, उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम रायडीह थाना दुलदुला का निवासी होना बताया, व गौ वंशों को अपने दो साथियों के साथ बिक्री हेतु, उड़ीसा राज्य के जिला सुन्दरगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिकाजोर ले जाना बताया, पुलिस के द्वारा उससे गौ वंशों से संबंधित दस्तावेजों की मांग किए जाने पर उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी नरेंद्र यादव के कब्जे से सभी 07 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा गौ वंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी नरेन्द्र यादव की निशान देही पर, फरार अन्य आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, पुलिस फरार आरोपियों की पता साजी कर रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। पुलिस के द्वारा आरोपी गौ तस्करों के विरुद्ध थाना दुलदुला में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। आरोपी नरेंद्र यादव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले मकी कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक अलेक्सियूस तिग्गा व अकबर चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत मामले में पुलिस को दिनांक 20.12.25 को मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेहरा टोली के रास्ते, पाकरकूद की ओर से होते हुए, कुछ व्यक्ति 10 नग गौ वंशों को मारते पीटते हुए, पैदल ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम पाकरकूद में जाकर घेरा बंदी की गई, पुलिस को देख दो गौ तस्कर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस के द्वारा पीछा कर, एक गौ तस्कर को हिरासत में लिया गया, दूसरा गौ तस्कर जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गया। पकड़े गए गौ तस्कर ने अपना नाम मोहम्मद कासिम आलम उर्फ जुम्मन, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम लोधमा का रहने वाला बताया, व गौ वंशों को आस पास के इलाकों से खरीद कर, गोविंदपुर झारखंड ले जाना बताया, पुलिस के द्वारा गौ वंशों से संबंधित दस्तावेजों मांगने पर उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी गौ तस्कर मोहम्मद कासिम को हिरासत में लेते हुए, उसके कब्जे से 10 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। गौ वंशों का पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस के द्वारा फरार अन्य गौ तस्कर को भी चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जावेगा। आरोपी मोहम्मद कासिम आलम के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने पर उसके विरुद्ध थाना कुनकुरी में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले के कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक गोविंद यादव, रामानुजम पांडे, व आरक्षक नंदलाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा थाना दुलदुला व कुनकुरी क्षेत्र से कुल 17 नग गौ वंशों को मुक्त कराया गया है व दो आरोपी गौ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन शंखनाद जारी है।
ऑपरेशन शंखनाद: गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही,,,,17 नग गौ वंशों को छुड़ाया तस्करों के चंगुल से, दो आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



