जशपुर 04 जनवरी 2026। गुम बच्चों को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गुम बच्चों को ढूंढने, जशपुर पुलिस का विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत सिटी कोतवाली जशपुर व नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत विगत 02 दिवस में दो गुम नाबालिक बालिका को ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मामले में जशपुर क्षेत्र की एक ग्राम की प्रार्थिया ने दिनांक 21.12.25 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक बेटी, दिनांक 18.12.25 को जशपुर में ही कम्प्यूटर क्लास में जा रही हूं कहकर, घर से निकली थी।परंतु शाम तक वापस नहीं लौटी , जिस पर प्रार्थिया के द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर आस पास , सहेलियों,अपने रिश्तेदारों में पता साजी किए कहीं पता नहीं चला। उन्हें संदेह है कि उसकी नाबालिक बेटी को किसी के द्वारा बहला फुसलाकर कर भगा कर ले जाया गया है। चूंकि मामला नाबालिक बालिका के गुम होने से संबंधित था, अतः मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, पुलिस के द्वारा तत्काल सिटी कोतवाली जशपुर में गुम इंसान व बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच पतासाजी में लिया गया था। गुम नाबालिक बालिका के पता साजी के दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम व परिजनों के सहयोग से पता चला कि गुम बालिका, चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत अपनी एक सहेली के पास है, जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा तत्काल, दिनांक 03.01.26 को वहां जाकर, गुम बालिका को सकुशल दस्तयाब कर वापस लाया गया, व परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की पूछताछ पर गुम नाबालिक बालिका ने बताया कि वह घर वालों की किसी बात से नाराज हो कर, कम्प्यूटर क्लास के बहाने, अपने परिजनों को बिना बताए, अपनी सहेली के पास आ गई थी। उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।मामले की कार्यवाही व गुम बालिका की दस्तयाबी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक मनेश्वर साहनी, व महिला आरक्षक जया देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत गुम नाबालिक बालिका के मामले आरोपी के द्वारा गुम बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कर भगा ले जाया गया था।
थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.01.26 को थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 01.01.26 को वह व उसके परिवार द्वारा गांव में ही दिन के समय नव वर्ष का त्यौहार मनाया गया,, फिर रात्रि में उसका पूरा परिवार जिसमें उसकी 14 वर्ष 08 माह की नाबालिक बेटी भी थी ,घर में सोने चले गए, फिर दिनांक 02.01.26 की सुबह प्रार्थी व उसके परिवारजन उठ कर देखे तो उसकी 14 वर्ष 08 माह की नाबालिक बेटी घर में नहीं थी, उनके द्वारा आस पड़ोस, सहेलियों रिश्तेदारों में पता साजी किया गया, कहीं पता नहीं चला, उसे भी संदेह है कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई बहला फुसलाकर कर ले गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल थाना नारायणपुर में गुम इंसान व बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना व पता साजी में लिया गया। पतासाजी के दौरान पुलिस को मुखबीर के जरिए पता चला कि उक्त नाबालिक बालिका को पड़ोस के गांव का आरोपी आरोपी लक्ष्मण राम, उम्र 21 वर्ष, अपने साथ ले गया है, जिस पर पुलिस की टीम तत्काल आरोपी लक्ष्मण राम के घर पहुंची, व उसके कब्जे से गुम नाबालिक बालिका को बरामद करते हुए, आरोपी लक्ष्मण राम को भी हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर नाबालिक बालिका ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण राम के द्वारा प्यार व शादी का झांसा देकर, उसे बहला फुसलाकर कर ले जाया गया था, इस दौरान आरोपी के द्वारा नाबालिक बालिका का शारीरिक शोषण भी किया गया है।
➡️ नाबालिक बालिका के कथन के आधार पर पुलिस के द्वारा मामले में बी एन एस की धारा 64,65(1),71,87 व 4, 6 पॉस्को एक्ट भी जोड़ी गई। व नाबालिक बालिका का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।पुलिस की पूछताछ पर आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी तथा गुम नाबालिक बालिका की दस्तयाबी में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक राजकुमार कश्यप, सहायक उप निरीक्षक रामनाथ राम, प्रधान आरक्षक अनुज एक्का, आरक्षक कुलदीप खलखो व महिला आरक्षक अर्चना किरण तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा सिटी कोतवाली व थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत अलग अलग मामलों में दो गुम नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर, परिजनों को सौंपा गया है, एक मामले में नाबालिक लड़की को भगा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी है।
ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी, अलग अलग मामलों में दो गुम नाबालिक बालिकाओं को ढूंढ, लौटाई परिजनों के चेहरे पर मुस्कान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



