भिलाई 3 अगस्त 2024। सड़क हादसे मे एक नौजवान युवक के मौत की खबर आ रही, वहीं दो जवान घायल हो गए हैं । बाइक सवार के ट्रेलर में टकरा जाने से यह घटना घटित हुई है। युवकों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक भिलाई के कुर्सी पार गेट के सामने साइड में खड़ी ट्रेलर से बाइक सवार टकरा गए ।
बाइक में तीन लोग सवार थे और ये बाइक सवार भिलाई से खुर्सीपार की ओर जा रहे थे ।इसी बीच जब बाइक ट्रेलर से टकराती उसके पहले ही पीछे बैठा बाइक सवार चलती बाइक से कूद गया, जिसके कारण पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया है। मौके पर ही युवक की मौत हो गई ऐसा बताया जारहा है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सुपेला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें दुर्ग के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इस मामले में खुर्सी पर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक की पताशाझी की जा रही थी।