भिलाई। 03 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई ब्रांच के द्वारा एक दिवसीय इंटर स्टेट आईडीए क्रिकेट टूर्नामेंट का दुर्ग पद्मनापुर स्टेडियम में आयोजन किया गया | इसमें प्रमुख रूप से आईडीए रायपुर आईडीए बिलासपुर आईडीए राजनंदगांव आईडीए दुर्ग भिलाई की टीमो ने हिस्सा लिया | आयोजन समिति के सचिव डॉ नावेद खान की नेतृत्व में दुर्ग भिलाई आईडीए की अध्यक्ष डॉ फातिमा खान ने मैच का उद्घाटन किया | टॉस जीत कर आईडीए दुर्ग भिलाई ने बल्लेबाजी कर राजनंदगांव की टीम को हराया | दूसरा मैच आईडीए रायपुर और बिलासपुर के बीच खेला गया ,इसमें आईडीए बिलासपुर विजेता हुई |फाइनल मैच आईडीए दुर्ग भिलाई एवं बिलासपुर के बीच खेला गया इसमें बिलासपुर की टीम ने उत्कृष्ट बल्लेबाजी कर 107 रन बना कर 4 विकेट से जीत हासिल की | टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज आईडीए दुर्ग भिलाई के डॉ मनीष मिश्रा, बेस्ट बॉलर डॉ मनीष देब, मैन ऑफ़ द सीरीज आईडीए बिलासपुर के डॉ विक्रांत घोरे एवं मैन ऑफ़ द मैच डॉ शिव को मिला | टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि आईमए अध्यक्ष डॉक्टर ए के हमदानी द्वारा सभी विजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कारीत किया गया | आईडीए दुर्ग भिलाई समीति के सभी कार्यकारिणी सदस्यों, जूनियर और सीनियर डाॅक्टरों ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता का आनंद लिया एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया |