बिलासपुर। 08 मई, 2023, (सीजी संदेश) : थाना तोरवा, आरपीएफ एवं टीओपीबी टॉस्क टीम ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए चोरी का मोबाईल बेचने का प्रयास करते एक आरोपी को गिरफतार किया है। आरोपी मौका देख कर रेल्वे स्टेशन के आसपास पार्किंग स्थल, भोजनालय एवं बुधावारी बाजार से मोबाईल चोरी किया करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न कंपनियो के कुल 06 नग मोबाईल जप्त किया, जिनकी कीमती करीब 74000 रूपये आंकी गई है।आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। वह पूर्व में चोरी के मोबाईल बेचने एवं मोबाईल चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की के हमराह में तोरवा पुलिस द्वारा चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुल्कराज होटल के बगल में एक चोरी का मोबाईल रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक उर्फ अंकित साहू पिता हेमंत साहू उम्र 23 साल साकिन एनटीपीसी जम नीपाली इंदिरा नगर थाना दर्री जिला कोरबा छ. ग. बताया तथा चोरी का मोबाईल रखना स्वीकार किया जिसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 06 नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध 41 (1-4)/ 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, आरपीएफ निरीक्षक भास्कर सोनी प्रभारी टीओपीबी टॉस्क टीम उनि. कुलदीप सिंह, प्र. आर. किशन लाल ( तोरवा ). प्र. आर. सत्यम सरकार, रमेश पटेल ( टीओपीबी), आर. कमलेश्वर शर्मा, उदय पाटले का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपीः- दीपक उर्फ अंकित साहू पिता हेमंत साहू उम्र 23 साल साकिन एन.टी.पी.सी. जमनीपाली इंदिरा नगर थाना दर्री जिला कोरबा छ.ग.
चोरी का मोबाईल बेचने का प्रयास करते एक आरोपी गिरफतार, 74000 रूपये कीमत के 06 मोबाईल जप्त
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment