भिलाई। 25 मार्च 2025, (सीजी संदेश) : 24 मार्च विश्व क्षय रोग दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया की उपस्थिति में आए मरीजों और उनके परिजनों और विभागीय अधिकारी कर्मचारी के साथ मनाया गया खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने कहा कि क्षय रोग संक्रमण रोग है इसका पूरा इलाज करवाना जरूरी है इसके प्रति लापरवाही से मरीज की मौत भी हो सकती है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व जिला क्षयं अधिकारी क्षय अधिकारी डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने टी बी हारेगा देश जीतेगा के स्लोगन के मद्देनजर सभी को इस रोग के प्रति जागरूक होकर अपनी भागीदारी निभाएं ताकि टी बी जैसे रोग का उन्मूलन हो सके बी ई ईटीओ झीट श्रीमती चंद्र कांता साहू शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 बीईईटी सैय्यद असलम ने बताया कि इस रोग का प्रमुख लक्षण 15दिन तक लगातार खांसी, खांसी के साथ कभी कभी खून आना,शाम के समय बुखार आना, भूख नहीं लगती ओर वज़न कम होना जैसी शिकायत रहती है सभी हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर में बलग़म जांच की सुविधा उपलब्ध है झीठ पाटन ओर जिला अस्पताल में निशुल्क एक्स रे कराया जाता है मितानिन, स्वास्थ्य संयोजिका व संयोजक एएनएम ओर एम पी डब्लू तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को चाहिए कि ऐसे मरीजों का बलग़म जांच अनिवार्य रूप से कराए डा भुनेश्वर कठौतिया ने मरीजों के परिजनों को कहा इस रोग की कारगार दवा डाट्स निशुल्क दी जाती है जिससे रोगी को स्वास्थ्य लाभ पूर्ण होता है कार्यक्रम में बी पी एम पूनम साहू बीईटिओ चंद्र कांता साहू शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम सुपरवाइजर टी बी एच बी राहुल यादव, रूपेंद्र देशमुख, श्रीमती जानकी साहू प्रेम राजकुमारी सुमित्रा बोकासे आर विश्वास श्रीमती अमरीका देशलहरे, एल पी वर्मा,आर के बंजारे,आर एस शांडिल्य,जे आर मार्कंडेय देवकी सिंहा चित्रलेखा देवांगन श्रीमती सुरेखा रौठर श्रीमती मधु देवांगन एंव सभी सी एच ओ उपस्थित रहे।