भिलाई। 19 जून, 2024, (सीजी संदेश) : विश्व सिकल सेल दिवस पर हितग्राहियों का कार्ड शासन द्वारा भेजा गया वार्ड पार्षद श्रीमती प्रेमलता चंदकार ने हितग्राहियों को वितरित करके लोगों को ज्यादा से ज्यादा समझदार ओर जागरूकता का परिचय देते हुए प्रत्येक 0 से 40वर्ष आयु को निशुल्क सिकलिग जांच सल्युबिटी टेस्ट कराने अपील किया है। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि सिकल सेल रोग के लक्षण में भूख नहीं लगना, खून कमी, हल्का दीर्घ कालीन बुखार, हाथ पैर में सूजन, त्वचा ओर आंखों में पीलापन, पेशाब बार बार आना एंव गाढ़ापन, चिड़चिड़ापन व व्यवहार में बदलाव नियमिता आयु में ऊंचाई व वज़न का नहीं बढ़ना, हड्डियों व पसलियो में दर्द शामिल हैं ऐसे लक्षणों होने पर चिकित्सकों द्वारा सिकलिग जांच सल्युबिटी टेस्ट करवानी चाहिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया छत्तीसगढ़ प्रदेश इसको हंसिया रोग भी कहते हैं क्योंकि लाल रक्त कोशिकाओं का आकार नुकीले और हंसिया आकार के हो जाते हैं जबकि समान्य कोशिकाओं गोलाकार होते हैं नुकीले ओर हंसिया आकार होने के कारण शिराओं में बहने में रूकावटें व आक्सीजन का पर्याप्त ना मिलने से तिल्ली किडनी मस्तिष्क लीवर जैसे अंग प्रभावित होता है खून की कमी ओर पीलिया भी हो सकता है इसलिए ऐसे मरीजों को नियमित जांच, उपचार, फाइबर युक्त सब्जियों ओर संतुलित आहार, प्रोटीन का उपयोग एंव अधिक पानी पिना चाहिए डा. भुनेश्वर कठौतिया ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि निशुल्क शिविर आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर में आयोजित किया जाता है 40वर्ष लोगों की स्क्रीनिंग करके रोग निदान ओर रोकथाम बचाव करना हमारा कर्तव्य है इसलिए सभी लोगों जांच अवश्य करवना चाहिए विवाह के पूर्व भी जांच करा लें ओर नियमित योगा व्यायाम ओर हेल्थी आहार लेना चाहिए कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती पी स्वामी श्रीमती उषा वर्मा श्रीमती वर्षा सुल्लेरे देवीला चंद्राकर राज विजय लक्ष्मी वेगु गवेल संध्या वर्मा पी शर्मा अनुसुइया साहू यशवंत साहू जितेन्द्र पटेल कुमेश साहू देवेन्द्र राजपूत मितानिन तुलेश्वरी साहू झामिन वर्मा अन्नपूर्णा साहू मंजू वर्मा उपस्थित रहे।