भिलाई। 13 मई, 2023 (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई 3 द्वारा विश्व नर्स दिवस पर 40नर्सिंग कैडर की स्टाफ नर्स, नर्सिंग आफिसर, लेडी हेल्थ विजिटर (एल एच व्ही), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका, एएनएम (शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम),आक्सजलाईरी नर्सों को उनके कर्तव्य निष्ठा सेवा योगदान के लिए सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे पी मेश्राम और अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा और विशेष अतिथि डॉ. भुनेश्वर कठौतिया, डॉ. सोनकर झीट थे। मुख्य अतिथि डॉ. जे पी मेश्राम ने कहा कि सभी नर्सें अपने कार्य अथक परिश्रम और लगन से करतीं जिसमें मरीजों को त्वरित उपचार मिलता है कई मौके ऐसे होते जिनमें मरीजों के साथ उनके परिवार का कोई सदस्य नही होता है उनको समय पर दवा पानी और भोजन तक उपलब्ध करा कर मानवता की उच्च मिसाल पेश करतीं हैं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि फील्ड में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका, सीएचओ ओर अस्पतालों में स्टाफ नर्स सभी की भूमिका अहम है क्वालिटी सर्विसेज देकर लोगों को कही सुनी को बर्दाश्त करना सेवा भाव से हो सकता है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि प्रशासन ओर शासन को नर्सिंग संवर्ग के वेतनमान, भत्ता ओर डे्स एलाउंस का निराकरण करना चाहिए आज श्रीमती ए. दत्ता एलएचव्ही को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, श्रीमती रंजना गजभिए स्टाफ नर्स को गोल्ड सर्विस अर्वाड, श्रीमती सविता सौंधिया स्टाफ नर्स, श्रीमती चमेली साहू स्टाफ नर्स , श्रीमती करूणा स्टाफ नर्स को सिल्वर सर्विसेज अर्वाड से सम्मानित किया इसी क्रम में 18 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका (आरएचओ), 6 सीएचओ,10एएनम,1नर्सिग स्टाफ ओर 3नियमित स्टाफ नर्स को क्वालिटी बेस सर्विस अर्वाड से अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष अजय नायक ने नर्सिंग संवर्ग को कहा कि आपकी सेवाएं पीड़ित मानवता की है इसका मूल्य पुण्य है। कार्यक्रम में बीईईटीओ प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक बीएल वर्मा, श्रीमती आर विश्वास, एनएमए जेडी मानिकपुरी, यशवंत साहू, समीर राञे, विनोद, मीरा साहू, पोमेश साहू, राम खिलावन साहू, हिमांशु सूर्यवंशी, जैनी रैम्बो, सोशन फिलिप्स, पी स्वामी, उषा वर्मा, स्मिता बागडे, तृप्ति चंद्रकार आलिया खातून डॉ. अर्चना पांडेय, प्रज्ञा कुशवाहा उषा वर्मा श्रीमती विद्या कहरा, वर्षा वर्मा सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।