भिलाई। 08अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है प्रभारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लू एच ओ) का स्थापना दिवस पर मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के सभी देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एंव मानक विकसित करने की संस्था है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया प्रभारी खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम ने इस वर्ष की थीम मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाते प्रत्येक नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील होकर अपने कर्तव्य को पूरा करने कहा गया खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार का तात्पर्य है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना विभिन्न संक्रामक रोग के प्रति जानकर एंव सचेत रहें हैं छोटी छोटी से आयु में बी पी, शुगर, हार्ट अटैक, जैसी रोग का मिलना हमारे समाज के स्वास्थ्य जीवन शैली के बिगड़ते स्वरूप का प्रमाण है। इसलिए सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए कार्यक्रम में डा अर्चना पांडेय, आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा,जे डी मानिकपुरी, श्रीमती आर विश्वास, जे डी मानिकपुरी, श्रीमती देवीला चंद्राकर, यशवंत साहू, जितेन्द्र पटेल, कुमेश साहू, पी स्वामी, उषा वर्मा, समीर रात्रे, पोमेश साहू, आकांक्षा, सोनल मेहर, मीरा साहू, चम्पा कली सोनी, के वेंकट राव , सोनसीर देशलहरे, हर्षा मानिकपुरी, हेमलता निर्मलकर, विघा कहरे, भोज बाई देशमुख, हेमलता गीते, थानेश्वरी साहू, वर्षा वर्मा, देवेन्द्र राजपूत, श्रीमती वेगु गवेल, संध्या वर्मा उषा वर्मा, हिमांशु सूर्यवंशी, अनुसूईया साहू, राज विजय लक्ष्मी उपस्थित थे।