भिलाई। 18 मई, 2024, (सीजी संदेश) : रक्तचाप यानि बी पी (ब्लडप्रेशर) कैसे नियंत्रित कर सकते हैं क्यो बढ़ता है विश्व रक्तचाप दिवस पर जागरूकता अभियान में उक्त बातें भारतीय स्टेट बैंक शाखा भिलाई 3, पुरानी थाना भिलाई 3, तहसील कार्यालय भिलाई 3,नगर निगम चरोदा कार्यालय में शिवर लगाकर रक्तचाप के नियंत्रण संबंधित जानकारी दी गई बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि अन हेल्डी डाइट,मोटापा,नमक का ज्यादा सेवन, अस्वस्थ जीवन शैली, तनाव,ओर वजन अधिक होने से रक्त चाप बढता है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि ब्लड प्रेशर उच्च (हाई), लो बी पी निम्न (कम) दोनों ही घातक है उच्च रक्तचाप ब्लडप्रेशर से बेहोशी, मूर्क्षित होकर गिर जाना, लकवा, ब्रेन हेमरेज, हार्ट अटैक, होने की संभावना रहती है वहीं लो बी पी से कमजोरी, चक्कर आना, हृदय संबंधी रोग, पक्षघात हो सकता है मेडिकल आफिसर डॉ. भुनेश्वर कठौतिया ने बताया तनाव, अनिद्रा ओर नमक का ज्यादा सेवन बी पी रोग को बढ़ावा देना है ऐसे लोग जो हर चीज़ में ऊपर से नमक डालकर खाते हैं उन्हें सावधान होने की जरूरत है बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार ने मरीजों का उचित निदान ओर समय पर उपचार हो सके इसके लिए आई एच आई पी (इंडियन ह्माइपर इनेसेटिव प्रोग्राम) लांच किया गया है जिसके माध्यम से प्रत्येक हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी मरीज 30 वर्ष के ऊपर आएगा चाहे वो किसी रोग से पीड़ित हैं उसका पहले बी पी ओर शुगर जांच किया जाएगा रक्तचाप और शुगर निकले पर प्रंदह दिन पुनः मरीज को बुलाकर जांच कर स्थिति देखी जाएगी उसका बीपी शुगर का कार्ड पासपोर्ट बनाया जाएगा ओर सारणी अनुसार दवाए मैनेजमेंट से उपचार किया जाएगा ओर काउंसिलिंग में फिजिकल एक्टिविटी, योगा, व्यायाम ओर हेल्थी आहार लेने पर जोर देकर फालोअप किया जाएगा कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती पी स्वामी, श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती थानेशवरी, साहू , श्रीमती हेमलता निर्मलकर, भूपेंद्र साहू यशवंत, साहू, निर्मला, देवेन्द्र राजपूत कुमेश साहू उपस्थित थे।