दुर्ग। 01 नवंबर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध हथियार चाकू रखने वालों पर व्यापक कार्यवाही करते हुए, ऑन-लाईन प्लेटफार्म से अवैध चाकू मंगाने वालों और सोशल मिडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वाले लोगों पर कार्यवाही की गई। साथ ही नाबालिकों द्वारा अपने सोशल मीडिया एवं इन्टाग्राम पर अवैध रूप से हथियार पोस्ट किये जाने पर परिजनों को बुलाकर समाझाईश देकर पोस्ट डिलिट कराया गया। पालकों एवं परिजनों से अनुरोध करते हुये अपने बच्चों से एैसे घातक व अवैध हथियारों के फोटो के साथ ना पोस्ट करने का समझाईश देते हुए सोशल मिडिया प्लेटफार्म जैसे अमेजन, फिल्पकार्ट, व मिशों कम्पनी को भी ये कहा गया कि अवैध घातक हथियार को डिलिवरी देने से बचें एवं एक्स-रे मशीन द्वारा एक्स-रे कर वैरिफाई या तस्दीक करें।
जिले में हो रहे लगातार चाकूबाजी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये विजय अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आदतन चाकूबाज गुण्डा व निगरानी बदमाश द्वारा ऑन लाईन अमेजन, फिल्पकार्ट एवं मिशों कम्पनी के माध्यम से घातक हथियार मंगा कर अपने साथ फोटो खिचांकर सोशल मिडिया पर अपलोड कर आम जनता को डराया या धमकाया जाता जिससे आम जनता अपने आप को असुरक्षित महसुस करते हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर विभिन्न अलग-अलग टीमों को लगाकर एसीसीयू एवं थाने के माध्यम से सोशल मिडिया को चेक कर जिनके द्वारा भी अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक पर इस प्रकार के फोटो अपलोड कियें है उन पर तस्दीक करते हुये कार्यवाही किया जा रहा है।
इस संबंध में अभी तक पिछले 04 दिन के अंदर हमारे तकनीकी सेल के माध्यम से कई लोगों के सोशल मिडिया व इंस्टाग्राम को चेक करने पर कई संदिग्ध मिलें जिन पर संबंधित क्षेत्र के *थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिसमें 02 व्यक्ति के खिलाफ थाना कोतवाली दुर्ग में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, थाना छावनी में 12 हथियार जप्त किये गयें, जिन व्यक्तियों के पास हथियार नहीं मिले उन व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया है एवं नाबालिगों के भी इस प्रकार सोशल मिडिया इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड करने पर उनके पालकों को बुलाकर समझाईश देकर छोडा गया।
दुर्ग पुलिस पालकों से विशेष रूप से अनुरोध करती है कि अपने बच्चों को एन्ड्रायड फोन देने के बाद उन पर निगाह रखें ताकी किसी अनहोनी से बचा जा सकें जिससे तथा अवैध कृत्य पर लगाम लगाया जा सके। ऑन लाईन शॉपिंग प्लेटफार्म जैसे अमेजन, फिल्पकार्ट एवं मिशों से भी अनुरोध करती है कि इस प्रकार से घातक हथियार जैसे चाकू, तलवार, कटटा, पिस्टल को डिलवरी से पूर्व अपने एक्स-रे मशीन से एक्स-रे करें और संदिग्ध लगने पर संबंधितो को डिलवरी ना देवें और डिलवरी देने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को सूचित करें जिससे किसी प्रकार से घटना ना हो।
टीम द्वारा जेल से रिहा पूर्व आदतन चाकूबाज अपराधियों पर निगाह रखी हुई थी व सभी अपराधियों को तस्दीक किया गया तथा समझाईश भी दी गई, जिले के दुकानदारों व ऑन-लाईन शॉपिंग प्लेटफार्म के जरिये चाकू खरीदने वालों की जानकारी प्राप्त कर लगभग 300 संबंधितों को अवैध चाकू-तलवार क्रय न करने की सलाह दी गई तथा सोशल मीडिया में पोस्ट किये गये चाकू-तलवार के साथ ली गई फोटो को हटाने तथा भविष्य में इस प्रकार का पोस्ट न करने की समझाईश दी गई।



