रायपुर। 21 सितम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित इस स्वच्छता ही सेवा-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल मे आज 21 सितंबर, को रायपुर रेल मंडल की ट्रेनों मे स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छ रेलगाड़ी के अंर्तगत यात्रियों को चलित गाडियों में साफ सुथरी एवं आरामदायक यात्रा हो इसके लिए गाड़ियों में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग प्रणाली (OBHS ) की सुविधा प्रदान की गयी है। ट्रेनों में उपलब्ध साफ सफाई की सामग्रियों की सुनिश्चितता की गई। ट्रेनों की साफ सफाई, ट्रेनों के टॉयलेट की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ।
इसी कड़ी में आज ट्रेनों के पैंट्रीकार का निरीक्षण कर वहाँ के साफ़ – सफाई व्यवस्था को देखा गया । ट्रेन में उपयोग की जाने वाले लिनेन की गुणवत्ता को परखा एवं यात्रियों से फीडबैक लिया गया। इसके अलावा यात्रियों को कोच को साफ रखने एवं कचरे को डस्टबिन में डालने के लिए अनुरोध भी किया जा रहा है।