भिलाई। 05 जून 2023, (सीजी संदेश) : 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमदी नगर हुडको मे शहीद कौशल यादव स्मारक के पिछे स्थित बडे तलाब के किनारे नमी वाली धरती को चिन्हित कर नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया, तरिया के किनारे होने के कारण इस भीषण धूप मे भी धरती मे नमी थी इसलिए इस स्थल का विशेष रूप से चयन किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से जावेद खान, दानेशवरी साहू, कोमल दास टंडन, गुरलिन सिंह, आर बीके राव, अरूण अग्रवाल, बीएल मालवीय, गिरजा शंकर सिंह, रविशंकर सिंह, सैम्यूल डेविड, पी श्रिनिवास, इमरान अंसारी, तरूण निहाल, के गिरी बाबू, के मधुलाल, नेमीचंद शर्मा, एके आनंद, दिपांकर दास, त्रिलोक सिंह, हैदर अली, हरिशंकर बारले, कामरान हुसैन आदि उपस्थित थे।