भिलाई। 05 जून, 2025, (सीजी संदेश) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई वार्ड 38 रविशंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा पिछले साल लगाए गए पेड़ स्थल पर पेड़ को बचाने का संकल्प लिया गया तथा लगाए गए पेड़ स्थल के सामने सिवरेज नाली के ऊपर गलत तरीके से निगम द्वारा बनाए गए मूत्रालय के बाजू में उगे हुए नीम पेड़ को दूषित होने से बचाने का कार्य किया गया। सिवरेज नाली के ऊपर यूरिन मूत्रालय बनाकर खुले में पेशाब से बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवों मिट्टी में जाने से उगे हुए पेड़ अनुपयुक्त होने लगा था। एक साल पुरानी उगे हुए नीम पेड़ को अनुपयुक्त होने से रोकने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के उपस्थिति में वृक्ष प्रेमियों द्वारा स्थल पर सबसे पहले गंगा जल का छिड़काव कर शुद्धिकरण किया गया। शुद्धिकरण करने के पश्चात नीम पेड़ को बचाने के लिए धार्मिकता के अनुसार हल्दी जल से पेड़ को नहलाया गया और यूरिन पेड़ के जड़ में ना जा पाए उसे ध्यान में रखते हुए स्थान को ऊपर उठाते हुए ईट से घेराव किया गया।। चारों तरफ फैले गंदगी के कारण स्थल पर भनभनाती मक्खी एवं छोटे छोटे कीड़ों से छुटकारा पाने एवं दुर्गन्ध से बचने के लिए ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने कहा कि मिट्टी के ऊपर तथा खुले में पेशाब से बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवों का प्रसार होने से पानी, मिट्टी, और हवा का प्रदूषण फैल सकता है। जो मनुष्य के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक है और अच्छी खासी उगे हुए पेड़ के साथ साथ मनुष्य के जीवन तक का खतरा बन जाता है । कार्यक्रम के अंत में पेड़ पौधे लगाएंगे हम पेड़ को बचाएंगे हम का नारा देते हुए उपस्थित वृक्ष प्रेमी सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया । इस मौके पर मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील, रवि सोनी, यू मोहन रेड्डी, बहालराम साहू, सन्नी साहू, लक्की सैनी, मोहम्मद रफीक, मुन्ना, कालूराम सहित अनेकों मौजूद थे।



