भिलाई 17 मार्च 2023।राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत इकाई छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया की संत गाडगे जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में पारिवारिक मिलन समारोह , एवम युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सेक्टर 4 एसएनजी विद्यालय में दिनांक 19 मार्च दिन रविवार को सुबह 11 बजे से आयोजित है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई के लाडले विधायक देवेंद्र यादव जी व राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक जौनपुर दिनेश चौधरी होंगे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ रजक समाज कर्मचारी एवं व्यापारी कल्याण महासंघ के संयोजक प्रभुनाथ बैठा करेंगे ।अति विशिष्ट अतिथि नीरज पाल महापौर नगर पालिक निगम भिलाई और निर्मल कोसरे महापौर नगर पालिक निगम भिलाई 3 चरोदा, लोकेश कनौजे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड होंगे , विशिष्ट अतिथि के रूप में एस बैंकट रमन्ना , राजेंद्र रजक, विष्णु निर्मलकर , सुनील रामटेके , नीलम चिन्ना केशवलू, श्रीमती रजनी रजक, श्रीमती सुमन कनौजे ,श्रीमती लक्ष्मी , के एल निर्मलकर, आर एल मालवीय, ओपी रजक, विश्राम निर्मलकर, दुखवा राम निर्मलकर, लक्ष्मीकांत , भुनेश्वर कनोजे जी, संतोष निर्मलकर , हेमंत निर्मलकर ,चूड़ामणि निर्मलकर राजा निर्मलकर गौतम प्रसाद निर्मलकर जीवन निर्मलकर, धर्मेंद्र निर्मलकर, दीनानाथ, राजकुमार , आर तुलसीदास, एम वेणुगोपाल राव होंगे । यह कार्यक्रम समाज को जोड़ने शिक्षा संगठन और संघर्ष को लेकर किया जा रहा है जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ को एकता के सूत्र में पिरोने का रायविमर्श किया जाएगा ताकि आपसे मतभेद को खत्म किया जा सके जिस तरह अन्य समाज के लोगों द्वारा अपने अपने समाज का उत्थान किया जा रहा है बहुसंख्यक होने के बावजूद छत्तीसगढ़ प्रदेश में हम अपनी पहचान उस तरीके से नहीं बना पा रहे हैं जिसकी आज के समय जरूरत है हमें पूरा उम्मीद है उपस्थित अतिथियों द्वारा उद्बोधन के पश्चात हम ताकतवर बन सकेंगे जिसमें किसी भी तरह का झरिया कनौजिया या प्रांत वाद से परे हटकर हम समाज के उत्थान के लिए संघर्ष करेंगे यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारियों व्यापारी कल्याण महासंघ के पदाधिकारियो द्वारा किया जा रहा है जिसमे प्रमुख संयोजक प्रभुनाथ बैठा, अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र भारती, सचिव राम प्रवेश बैठा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार निर्मलकर ,कोषाध्यक्ष मोतीलाल बैठा, लालबाबू बैठा, सह सचिव गोवर्धन निर्मलकर, छोटू, राजेंद्र प्रसाद, संगठन मंत्री प्रेम लाल रजक, सांस्कृतिक प्रभारी राम छबीले ,खेल प्रभारी प्रदीप सागर ,मीडिया प्रभारी वीरेंद्र बैठा,युवा प्रभारी गोपाल राव व अन्य सदस्य ,महिला विंग श्रीमती मंजू बैठा ,सुमित्रा देवी, ममता रजक ,गीता देवी एसआई अर्चना निर्मलकर कल्याणी निर्मलकर रूपा रजक आशा देवी व अन्य सदस्य तैयारी में झूठे हैं।
संत गाडगे महाराज की जयंती के अवसर पर रजक समाज का मिलन समारोह 19 मार्च को

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment