भिलाई 22 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के संचालन स्वरूप छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के अध्यक्ष जसबीर सिंह चहल एवं महासचिव गुरुनाम सिंह ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन मे दुर्ग भिलाई एवं अन्य क्षेत्र की संगत द्वारा कार ट्रैक्टर,ट्रक एवं अन्य साधनों से बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई हैं। नगारा टीम, श्री गुरु गोविंद सिंह साहिब जी की फोटो वाली गाड़ी, पालकी साहिब, पंजाब से आइ ब्रास बैंड पार्टी, धार्मिक धुन पर बजाती बैंड पार्टी, फूलों वाली गाड़ी, गतका टीम,श्री गुरु नानक देव जी से श्री गुरु गोविंद सिंह तक धार्मिक संदेश देती झांकी वाली गाड़ी, के साथ साथ शिक्षा का लंगर, चाय नाश्ता एवं अन्य सामग्री का वितरण, साफ सफाई वाले सेवादारों , एंबुलेंस सेवा,, के साथ-साथ हर क्षेत्र में हर सेवादार ने अपनी सेवाएं निभाई एवं अन्य समाजों का सम्मिलित होना आकर्षण का केंद्र था।
यूथ सिख सेवा समिति के द्वारा 5000 बच्चों को शिक्षा की किट का वितरण किया गया।
यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, महासचिव जसवंत सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, रणजीत सिंह , त्रिलोचन सिंह सिद्धू की टीम का इस नगर कीर्तन में सराहनीय योगदान रहा हैं ।सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं स्त्री सत्संग जथो का योगदान एवं उपस्थिति सराहनीय रही है।

गुरुद्वारा बाबा दीप सिंघ शहिदा प्रबंधक कमेटी, एवं गुरु सिंघ सभा कमेटी सेक्टर 6 का भी सुंदर व्यवस्थित व्यवस्था के लिए आभार है। पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। हर किसी ने सेवा निभाई इस सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सिख पंचायत आप सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है।



