रायपुर। 16 दिसम्बर, 2024, (सीजी संदेश) : मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार की अध्यक्षता में ऊर्जा संरक्षण पर सेमिनार का आयोजन बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा बचाने के उद्देश्य से पूरे राष्ट्र में प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में प्रतिवर्ष कि तरह इस वर्ष भी 08 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक विद्युत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत विद्युत (सामान्य) विभाग द्वारा रायपुर मंडल के सभी स्टेशनो, प्रशासनिक भवनो, कार्यालयो में विद्युत ऊर्जा स्लोगन, विद्युत बचत जागरूकता हेतु पोस्टर एवं नुक्कड नाटक तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
इसी संदर्भ में राष्ट्रीय विद्युत ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2024 के अवसर पर 13 दिसंबर को रायपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक रायपुर कार्यालय परिसर में एक सेमिनार आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य महावीर कुमार जैन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण प्रतीक मिश्रा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय अनिल कुमार पांडे), मंडल विद्युत इंजीनियर/कर्षण विवेक कुमार, प्राजेक्ट कोर्डिनेटर/क्रेडा डां प्रियंका पचौरी मिश्रा सहित विद्युत विभाग के पर्यवेक्षक एवं कर्मचरीगण शामिल हुए। इस अवसर पर विद्युत सामग्रीयो कि प्रदर्शनी एवं विभागीय प्रशन्नोतरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सप्ताह के दौरान मंडल के सभी अधिकारियो, कर्मचारियो एवं आम नागरिको से उर्जा संरक्षण के तहत उर्जा बचत करने कि आदत डालने की अपील की गई ताकि रेलवे द्वारा बचाई गई उर्जा देश हित में काम आ सके।
रेल प्रशासन आम नागरिको से भी आग्रह करता है कि उर्जा संरक्षण देश एवं उज्जवल भविष्य के लिए अत्यावश्यक है इसलिए घरो एवं कार्यस्थलो पर उर्जा बचत कर देश की प्रगति में अपनी भगीदारी सुनिश्चित करें।