भिलाई। 25 नवम्बर, 2023 (सीजी संदेश) : भारत सरकार द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 125 वी जयंती व अमॢत काल महोत्सव के अवसर पर प्रति वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है, इसी कड़ी में आज संविधान दिवस के शुभ अवसर पर व्यवहार न्यायालय पुरानी भिलाई के द्वारा रिसालवड इम्प्रूव लाइफ इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड वसुंधरा नगर भिलाई 03 के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षार्थीयो की उपस्थिति में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया, इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओ के साथ साथ न्यायाधीश पंकज दीक्षित ने संविधान के अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम के अंत में न्यायाधीश पंकज दीक्षित द्वारा सभी को भारतीय संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ पुरानी भिलाई के अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार वर्मा, कार्यकारणी सदस्य, अधिवक्ता ए पी वर्मा, सजु कुमार वर्मा, अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी, अधिवक्ता सुधीर कुमार यादव सहित संस्था के सैकड़ों शिक्षाथीं उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक अनुज ने किया।



